ऑस्ट्रेलिया की जेन लू ने अपनी मेहनत से करोड़ों का बिजनेस एम्पायर बनाया है
Real Success Story: ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली एक लड़की की सफलता की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. युवती ने अपनी कड़ी मेहनत से करोड़ों का बिजनेस एम्पायर खड़ा कर दिया. आज उनकी कंपनी का टर्नओवर भी करोड़ों में है. उनके पास आलीशान घर से लेकर लग्जरी कार सबकुछ है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस लड़की का नाम जेन लू है और वे ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं. जेन पहले अकाउंटेंट का जॉब करती थी. जब उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ी तो लोगों ने काफी ताना दिया था, लेकिन जेन हमेशा से कुछ अलग और बड़ा करने का सपना देखा करती थी.
जेन के माता-पिता चीन से आकर ऑस्ट्रेलिया में बस गए थे. वे शुरू में सिडनी में सफाईकर्मी का काम किया करते थे. जेन के माता-पिता चाहते थे कि वो अकाउंटेंट बने और किसी कंपनी में नौकरी करे, लेकिन जेन के दिमाग में एक बिजनेस आइडिया घूम रहा था.
शुरू की ऑनलाइन कपड़ों की कंपनी
जेन ने अपने माता-पिता से छिपाकर कपड़ों की एक कंपनी शुरू की. उनके माता-पिता को लगता था कि वो एक कंपनी में अकाउंटेंट हैं. जेन लाइब्रेरी या किसी कैफे में बैठकर अपने स्टार्ट अप की प्लानिंग किया करती थी. फिर उन्होंने अपने गैरेज में एक दुकान खोली और वहां से कपड़ों की सेल किया करती थी. फिर उन्होंने एक गोदाम में अपनी शॉप बना दी. इसके बाद जेन ने Showpo नाम की एक फैशन कंपनी बनाई. सोशल मीडिया पर उनकी कंपनी के 20 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स भी हैं.
सोशल मीडिया पर इस कंपनी के 20 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स भी हैं. 7news से एक इंटरव्यू में जेन लू ने कहा कि बिजनेस के शुरुआत में नुकसान झेलना पड़ा था, फिर धीरे-धीरे चीजें सुधरती गई. जेन कपड़ों के ऑनलाइन ऑर्डर लेती हैं. उनके इस काम में उनके पार्टनर भी साथ देते हैं. जेन ने अब कई देशों में अपना बिजनेस बढ़ा लिया है.