सोलन में स्कूल खुलने चाहिए या नहीं इसको लेकर अभी कोई भी घोषणा नहीं हुई है | सोलन के जिला शिक्षा अधिकारी भी इस मसले पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ रहे है | स्कूल इस वर्ष खुलेंगे या नहीं इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल रही है | स्कूल के अध्यापक हो या परिजन सभी बेहद परेशान है | विद्यार्थियों का भविष्य दाव पर लगा हुआ है | बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा स्कूलों द्वारा दी जा रही है | लेकिन उनकी परीक्षाएं कैसे होंगी या नहीं होंगी इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं है | वहीँ परिजनों का कहना है कि अभी स्कूल खुलने नहीं चाहिए |
परिजनों ने कहा कि अभी प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह स्कूल न खोलें क्योंकि अगर वह स्कूल खोलते है तो संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा | उन्होंने कहा कि बच्चे किसी भी हालत में सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं रख पाएंगे | विद्यार्थी जल्द संक्रमित हो सकते है | उन्होंने कहा कि अब धीरे धीरे कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है | जिसकी वजह से वह बेहद चिंतित है | उन्होंने कहा कि जहाँ इतने महीने उन्होंने इंतज़ार किया वह कुछ माह और भी इतंज़ार कर सकते है | उन्होंने बच्चों के परिजनों को भी यही सलाह दी है कि वह अपने बच्चों को अपने पास ही रखें तभी वह सुरक्षित रह सकते है | उन्होंने कहा कि अगर कोरोना की कोई वैक्सीन आती है तो ही वह अपने बच्चों को स्कूल भेजने का मन बना सकते है लेकिन बिना वैक्सीन के वह अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज सकते |