हिमाचल की राजधानी ‘शिमला’ में पार्किंग का जुगाड़…ट्रैफिक कर्मी का जुनून वायरल

 उत्तर भारत के पहाड़ी प्रदेश हिमाचल (Himachal) के हरेक कस्बे में पार्किंग की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। वाहन धारक भी लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि, कुछ शहरों में वाहन का पंजीकरण उसी सूरत में करने का प्रावधान भी किया गया है, जब वाहन धारक के पास पार्किंग सुविधा उपलब्ध हो।

आरक्षी पुष्पेंद्र वर्मा, यैलो लाइन में कार पार्किंग का जुगाड़।

प्रदेश की राजधानी शिमला से एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस जुगाड़ को देखकर ट्रैफिक पुलिस भी ये सोचने को मजबूर हो रही होगी कि क्या कार कर चालान किया जा सकता है या नहीं। दरअसल, ट्रैफिक पुलिस की मदद से ऐसी जगह पर जहां सड़क चौड़ी है, वहां पीली लाइन लगाकर वाहनों को पार्क करने की इजाजत दी जाती है।

राजधानी में एक जगह ऐसी थी, जहां पीली लाइन ही आड़ी तिरछी हो गई तो वाहन धारक भी जुगाडकर पार्किंग की जिद कर बैठा। ये तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।

इसी बीच राजधानी से जुड़ी चंद अन्य तस्वीरें भी वायरल हैं। लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य (PWD Minister Vikrmaditya Singh) ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि विक्ट्री टनल (Victory Tunnel Shimla) के समीप आरक्षी पुष्पेंद्र वर्मा हर दिन सुबह 8 से 10 बजे के बीच तकरीबन 3 हजार गाड़ियों को संचालित करते हैं। मंत्री ने आरक्षी पुष्पेंद्र वर्मा को शुभकामनाएं भी दी हैं।

आपको बता दें कि शिमला के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने हाल ही में राजधानी के लिए वन मिनट ट्रैफिक प्लान(One minute traffic Plan) भी लाॅन्च किया है। पुलिस अधीक्षक स्वयं भी सड़कों पर उतर कर वाहन चालकों से बात करते हैं, इससे जुड़े वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।

पर्यटन सीजन में राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था बेहाल हो जाती है, लेकिन इस बार पुलिस ने काफी पहले ही होमवर्क शुरू कर दिया था। शिमला की कमान संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक व नशे के कारोबार पर फोकस किया हुआ है।