सोलन शहर में पार्किंग की समस्या बढ़ती जा रही है जिसकी और निगम और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं जा रहा है। एक और तो जहां नगर निगम शहर के विकास की बात कर रही है वहीं दूसरी और पार्किंग की समस्या ने प्रबल रूप धारण कर लिया है लोग अपने लाखों के वाहनों को सड़कों पर खड़ा करने के लिए मजबूर हो चुके हैं। जिसके चलते रोजाना शहरवासियों को भारी भरकम चालान रोजाना भरने पड़ रहे हैं।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता का कहना है की सोलन के ओल्ड बस स्टैंड पर बन रही पार्किंग का मुद्दा प्रशासन और निगम के बीच ही रह गया है। जिसके चलते आए दिन शहरवासियों को पार्किंग की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है । एक और जहां निगम के आयुक्त शहर में पार्किंग की समस्या को खत्म करने की बात कह रहे हैं वहीं दूसरी और सोलन शहर के ओल्ड बस स्टैंड पर बन रही बस मुद्दा बन कर ही रह गई है ।जिसकी और निगम और प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है मुकेश गुप्ता का कहना है कि इच्छाशक्ति की कमी के कारण ओल्ड बस स्टैंड की पार्किंग का निर्माण नहीं किया जा रहा है निगम और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होते हुए भी लंबे समय से सोलन शहर में पार्किंग की समस्या का आज तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है।