सोलन में पार्किंग की समस्या दिन प्रतिदिन विकराल रूप लेती जा रही है। पार्किंग स्थल बेहद कम है और वाहनों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। पार्किंग न होने की वजह से लोग सड़कों पर वाहन खड़े करने को मजबूर है वहीँ दूसरी और सड़कों पर खड़े वाहनों का चालान किया जा रहा है। जिसकी वजह से शहरवासी बेहद दुखी है। लेकिन सोलन नगर निगम ने इस समस्या को हल करने के लिए कमर कस ली है। सोलन शहर में खाली पड़ी सरकारी ज़मीनों की तलाश की जा रही है। ताकि वहां पार्किंग बना कर इस समस्या का हल निकाला जा सके। नगर निगम द्वारा कई स्थानों को चयनित भी कर लिया गया है। यह जानकारी डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा ने मीडिया को दी।
नगर निगम डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा ने बताया कि सोलन नगर निगम कार्यालय के समीप ही खाली पड़ी ज़मीन पर तीन मंजिला पार्किंग निर्माण का प्रस्ताव सरकार को भेजा है जिस पर करीबन 2 करोड़ की लागत आने का अनुमान है जिसमें करीबन 300 गाड़ियां खड़ी हो पाएगी। वहीँ चौक बाज़ार के समीप नगर निगम की पार्किंग को मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने के लिए प्रस्ताव रखा है। जिसमें कुछ स्थानीय लोगों को आपत्तियां थी जिस पर उनसे बात की जा रही है। जल्द ही उन आपत्तियों को दूर कर यहाँ भी मल्टी स्टोरी पार्किग का निर्माण किया जाएगा। इसी तर्ज पर पर दमकल विभाग और ओल्ड बस स्टैंड पर भी पार्किंग का निर्माण किया जाना है जिसकी औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही है।