हिमाचल के सोलन ट्रांसपोर्ट नगर में एक छत के नीचे मिलेगी पार्किंग, वाहनों की होगी रिपेयरिंग

प्रदेश के जिला सोलन के कथेड़ में करीब 22 बीघा जमीन में नगर निगम ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण करेगा। इससे जहां शहर में जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा, वहीं ट्रांसपोर्ट मार्केट बनने से लोगों को एक ही छत के नीचे कई प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी।

कथेड़ में बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर।

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के कथेड़ में करीब 22 बीघा जमीन में नगर निगम ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण करेगा। इससे जहां शहर में जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा, वहीं ट्रांसपोर्ट मार्केट बनने से लोगों को एक ही छत के नीचे कई प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। कालका-शिमला एनएच पर फोरलेन कार्य शुरू होने के बाद चंबाघाट स्थित मोटर मार्केट इसकी जद में आ गई थी। इससे यह मार्केट पूरी तरह से उजड़ गई थी। मौजूदा सरकार ने मार्केट को दूसरी जगह शिफ्ट करने का आश्वासन दिया था। इसके लिए कथेड़ में मोटर मार्केट बसाने का भी प्रस्ताव रखा गया था।

भाजपा सरकार के सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलन के पहले दौरे के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर बसाने के लिए अप्रैल 2018 में आधारशिला रखी थी। पांच साल बाद यह कार्य शुरू करने के लिए एक ईंट तक नहीं लग पाई। इस मार्केट के उजड़ने से करीब 200 मोटर मेकेनिकों के परिवारों की रोटी-रोटी छिन गई थी। हालांकि, अब महंगे दामों में दुकानों को किराये पर लेकर बसाल मार्ग, कथेड़, देउहुंघाट, सब्जी और सब्जी मंडी के समीप खोला गया है। शहर में तेजी से बढ़ती वाहनों की संख्या ट्रैफिक जाम का कारण बन रही है। दूसरी तरफ शहर में पिक अप यूनियन, कैंटर यूनियन व ट्रक यूनियन के वाहन पार्क करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे वाहन चालकों को सड़कों किनारे वाहन खड़े करने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

यह होगी सुविधा
ट्रांसपोर्ट नगर में ड्राइविंग ट्रेनिंग, टेस्टिंग सेंटर, ऑटोमेटिड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक के साथ ही सामान्य, भारी और दोपहिया वाहनों के लिए अलग – अलग ट्रेनिंग ट्रैक बनाए जाएंगे। वर्कशॉप, बिल्डिंग और बच्चों की ट्रेनिंग के लिए किड्स ट्रेनिंग सेंटर का भी अलग से निर्माण किया जाएगा।