व्यर्थ पड़ी खाली  सरकारी जमीनों पर होगा पार्को का निर्माण

नगर निगम सोलन में  स्थाई आयुक्त की नियुक्ति होने के बाद अब वह प्रत्येक वार्ड में जाकर वार्डो का निरीक्षण कर रहे हैं और रुके  विकास कार्यों को जल्द खत्म करने का आश्वासन वार्ड वासियों को दे रहे हैं और साथ ही निरीक्षण कर खाली पड़ी सरकारी भूमि का अभी निरीक्षण कर रहे हैं  नगर निगम के आयुक्त ने  बीते कल वार्ड 10 का निरीक्षण किया और विकास कार्यों का जायजा लिया

मीडिया से बातचीत के दौरान नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल ने बताया कि वार्ड नंबर 10 में भूमि का एक टुकड़ा व्यर्थ पड़ा हुआ है 3 जून को उपायुक्त कार्यालय में होने वाली बैठक में उस पर चर्चा कर व्यर्थ पड़ी जमीनों पर पार्को का निर्माण किया जाएगा। इस तरह प्रत्येक वार्ड में पार्क का निर्माण करने से शहर की सुंदरता बढ़ेगी और शहर आकर्षण का भी केंद्र बनेगा