Parliament Winter Session 2022 Live Updates: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। प्रश्नकाल के दौरान, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कई बार सदस्यों को फटकार लगाई। पढ़ें, संसद सत्र की लाइव अपडेट्स
-
1/7
लोकसभा सदस्यों को स्पीकर की चेतावनी
तेलंगाना के मलकागिरि से कांग्रेस सांसद अनुमूल रेड्डी ने प्रश्नकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोट किया। इसपर स्पीकर ओम बिरला ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि आप कोट नहीं कर सकते। स्पीकर ने सांसद को बैठने को कहा तो रेड्डी ने कहा कि ‘आप दखल नहीं दे सकते…’ इसपर स्पीकर नाराज हो गए। उन्होंने सख्त लहजे में संसदीय कार्य मंत्री से कहा कि ‘आप सदन के नेता हैं। सदस्यों को समझा दो कि स्पीकर पर टिप्पणी करके ये नहीं कहें कि इंटरफेयर न करें। ये मेरा अधिकार है। समझ गए न… आज के बाद! मेरे पास अधिकार है। कभी नहीं होगा ऐसा!’
-
2/7
बैठे-बैठे सवाल पूछ रहे थे शशि थरूर, स्पीकर ने उठा दिया
लोकसभा के प्रश्नकाल के दौरान तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर का नंबर आया। वह बैठे-बैठे ही सवाल पूछने लगे तो स्पीकर ओम बिरला ने टोक दिया। स्पीकर ने कहा कि ‘खड़े होकर पूछो, बैठे-बैठे नहीं।’
-
3/7
राज्यसभा में AAP सांसद के आरोप पर सभापति की नसीहत
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोमवार को विपक्षी नेताओं से जुड़े ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई छापेमारी का मुद्दा उठाया। आप सांसद ने आरोप लगाया कि इस तरह के 3,000 छापे मारे गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी एजेंसियां जानबूझकर विपक्ष को परेशान कर रही हैं। सत्ता पक्ष ने कड़ी आपत्ति जताई। अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने कहा कि आरोप प्रमाणित होने चाहिए। विपक्ष के नेता, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, संसद के विभिन्न उत्तरों और समाचार रिपोर्ट में तथ्यों का उल्लेख किया गया है और सदस्यों को प्रधानमंत्री की तरह सबूत देने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए, जब पीएम ने कहा था कि दो करोड़ नौकरियां दी गई हैं.. जो प्रमाण के रूप में लिया जाता है। धनखड़ ने कहा कि प्रमाणित नहीं होने वाले किसी भी आरोप के परिणाम होंगे। प्रमाणीकरण के मुद्दे पर वह मंगलवार को फ्लोर नेताओं से मिलेंगे।
-
4/7
लोकसभा सांसद के रूप में डिंपल यादव ने ली शपथ
हाई प्रोफाइल मैनपुरी सीट पर दो लाख से ज्यादा वोटों से जीतने वाली समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव ने आज लेाकसभा सांसद के रूप में शपथ ली। सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के चलते मैनपुरी सीट खाली हुई थी।
-
5/7
संसद में डिंपल का पहला दिन, साथ रहे अखिलेश
डिंपल यादव पहले भी लोकसभा सांसद रही हैं। हालांकि, इस बार वह अपने स्वर्गीय ससुर मुलायम सिंह यादव की सीट मैनपुरी से जीतकर पहुंची हैं। पहले दिन उनके साथ पति और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी रहे।
-
6/7
संसद में आज कौन-कौन से विधेयक पेश होंगे?
जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश, 1950 और संविधान (अनुसूचित जनजाति) (यूपी) आदेश, 1967 में संशोधन करने के लिए राज्यसभा में ‘संविधान (एससी और एसटी) आदेश (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2022’ पेश करेंगे। ऊर्जा संरक्षण अधिनियम, 2001 में संशोधन के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह आज राज्यसभा में ‘ऊर्जा संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2022’ पेश करेंगे। दोनों विधेयक लोकसभा से पहले ही पारित हो चुके हैं।
-
7/7
आज संसद में चर्चा के लिए किसने क्या नोटिस दिया है?
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। वे ‘विभिन्न सरकारी और संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के हालिया बयानों के बाद पैदा हुई न्यायपालिका से टकराव की स्थिति’ पर चर्चा चाहते हैं। उन्हीं की पार्टी के दीपेंदर सिंह हुड्डा ने राज्यसभा में ‘मेडिकल बॉन्ड पॉलिसी’ का मुद्दा उठाने के लिए जीरो आवर नोटिस दिया है। YSRCP सांसद वी. विजयसाईं रेड्डी ने जीरो आवर नोटिस देकर ‘इंस्टैंट लोन ऐप्स के जरिए ब्लैकमेल और एक्सटॉर्शन की बढ़ती घटनाओं’ पर चर्चा की मांग की है।