औद्योगिक क्षेत्र परवाणु में ,लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे है। देखा जाए तो ,जिला सोलन में सबसे अधिक ,डेंगू के मामले परवाणु में है। नालागढ़ और बद्दी के निवासी भी, डेंगू के दंश से बच नहीं पा रहे है। प्रत्येक वर्ष डेंगू का प्रकोप ,इन क्षेत्रों में अधिक दिखाई देता है लेकिन, अभी तक कोई स्थाई कदम, जिला प्रशासन द्वारा ,नहीं उठाया गया है। लेकिन हर बार की तरह ,परवाणु नगर परिषद डेंगू के खात्मे के लिए, प्रभावी कदम उठा रहा है। नगर परिषद अध्यक्ष निशा शर्मा की अध्यक्षता में ,सभी पार्षद परवाणु में, जागरूकता अभियान चला रहे है। नालियों को साफ़ किया जा रहा है। मच्छरों को मारने के लिए ,फोगिंग की जा रही है। चूना डाला जा रहा है। यह जानकारी परिषद अध्यक्ष ,निशा शर्मा ने मीडिया को दी।
परवाणु नगर परिषद ,अध्यक्ष निशा शर्मा ने, जानकारी देते हुए बताया कि , परवाणु में और राज्यों से , कर्मचारी आते है , वह ज़्यादा तर डेंगू से संक्रमित पाए जा रहे है। स्थानीय मामले बेहद कम है ,लेकिन परवाणु में डेंगू न फैले ,इस लिए नगर परिषद संवेदनशीलता से ,कार्य कर रहा है।
परवाणु में चल रहे उद्योगों को , सख्त चेतावनी भी दी गई है ,साथ ही उन्हें निर्देश दिए गए है कि ,उनके उद्योग में किसी भी हालत में, पानी खड़ा न मिले। जिसके चलते उद्योगों में ,जा कर औचक निरीक्षण भी किए जा रहे है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ,अगर कही भी नियमों की कोताही करते हुए, कोई उद्योग पाया जाएगा तो ,उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई , अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि , सभी पार्षद मिल कर ,लोगों को जागरूक कर रहे है। परवाणु में डेंगू से बचने के लिए ,क्या कदम नागरिकों ने उठाने है, इसके लिए घोषणाएं कर जानकारी भी दी जा रही है।