परवाणु नगर परिषद ने शहर के विकास के लिए बनाई रणनीति : निशा शर्मा

आज परवाणु नगर परिषद की सामान्य हाउस की मासिक बैठक नगर परिषद अध्यक्ष निशा शर्मा की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग प्रारम्भ करने से पहले निशा शर्मा ने सभी पार्षदों सहित परिषद के स्टाफ के साथ 6 बार मुख्यमंत्री रहे राजा वीरभद्र सिंह व पूर्व मे मंत्री रहे नरेंद्र बरागटा को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की तत्पश्चात मीटिंग की कार्रवाई शुरू की|  कार्यकारी अधिकारी ने सभी पार्षदों द्वारा दिए गए एजेंडे को अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया। अध्यक्ष ने शहर के विकास के लिए सभी पार्षदों से  सुझाव लिये। शहर के विकास के लिए नई रूपरेखा तैयार की। शहर के हर वार्ड में वेलकम  बोर्ड और गेट, सुन्दर रेन शेल्टर, मिट्टी के कटान को रोकने के लिए सड़कों के किनारे टाईले,  हर वार्ड में ओपन जीम, दुर्घटना सम्भावित मोड़ पर कनवैकस मिरर,  गौशाला का विस्तार,   इलेक्ट्रिक शवदाह फर्नेस,  परिषद के परिसर में दुकान और बूथों का निर्माण   और पशुपालन डिस्पेंसरी आदि कार्यो की प्राथमिकता रहेगी।
 परवाणु के सभी वार्ड का सड़क,  नालीया,  लाइट, सार्वजनिक नल, बैंच  व्यवस्थित रहें इसको लेकर  विस्तृत चर्चा की गई।

नगर परिषद के  ठेकेदारों के लिए शाम 3 से 5 बजे तक समय   निर्धारित  किया  गया है , दिए गए समय में वह  परिषद कार्यालय में कनिष्ठ अभियन्ता अथवा अन्य कर्मचारी से मिल पाएंगे ताकि कार्यालय का कार्य  निर्विघ्न रूप से चलता रहे। इसके अलावा लाइटों के नये कॉन्टैक्टर को नियुक्त करने के लिए भी अध्यक्ष ने टेन्डर लगाने को कहा, वर्तमान ठेकेदार का एग्रीमेंट निरस्त कर दिया गया। सभी उपरोक्त प्रस्ताव सभी पार्षदों की सहमति से पारित किए गए । आनन्द म्यूनिसिपल पार्क का एग्रीमेंट का नये दरों मे नवीनीकरण करने के लिए आदेश दिए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सोनिया शर्मा,  पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा,  पार्षद लखविंदर सिंह, चंद्रावति भारती, मोनिशा शर्मा,  डेजी ठाकुर, रंजीत ठाकुर,  कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार,  मनोहर लाल आदि उपस्थित थे।