परवानू के विकास को लेकर परवानू के प्रबुद्ध स्थानीय लोगों ने परवानू के शिवालिक होटल में एक बैठक का आयोजन किया गया | इस आयोजन में सब ने सर्व सम्मति से परवानू के विकास के लिए एक संस्था का गठन करने का प्रस्ताव रखा जिसके तहत परवानू विकास मंच का गठन किया गया |आशीष दास गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मंच की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमे मुख्य संरक्षक के रूप में वेद प्रकाश वर्मा , राकेश भाटिया तथा आशीष दास गुप्ता को नियुक्त किया गया वहीँ संरक्षक मनोज शर्मा , प्रधान सतीश बेरी , सचिव मोहिंदर ठाकुर , कोषाध्यक्ष तारा चंद शर्मा , महासचिव नितिन शर्मा तथा प्रेस सचिव ममोहन संधू को नियुक्त किया गया | संगठन का मुख्य उद्येश्य परवानू का बेहतर विकास तथा शहर होने वाले कार्यों को प्रशासन के माध्यम से नियमानुसार व् पारदर्शिता से करवाना है | बैठक में आये सभी सदस्यों ने परवानू के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा कर उन्हें प्रशासनिक ढंग से जल्द से जल्द अमल में लाने पर अपना मत व्यक्त किया | अध्यक्ष बनाये जाने पर सतीश बेरी ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया | उन्होंने कहा की हम सब मिलकर परवानू में एक नया बदलाव लाने का प्रयास करेंगे ताकि परवानू एक सुंदर व् स्वच्छ शहर बन सके | इस मौके पर राकेश भाटिया ने कहा की हम सभी कार्य नियमानुसार तथा बिना किसी भेद भाव से करेंगे तथा शहर के लिए बेहतर सुझाव प्रशासन को देंगे | ताकि जनता व् सरकार के पैसे का दुरूपयोग न हो तथा शहर का बेहतर विकास हो सके | वहीँ आशीष दास गुप्ता ने इस बैठक को शहर के लिए एक बेहतर पहल बताते हुए सभी सदस्यों की सराहना की | इस अवसर पर विजय शर्मा , पवन वर्मा, अतुल शर्मा, संजीव वर्मा , विनोद सूरी,राजीव वैद्य , ओम प्रकाश शर्मा , दिलेर सिंह, इन्दर पाल वर्मा, विपिन किम्टा, राम सक्सेना , श्याम शुक्ला, प्रमोद शर्मा ने सदस्यता ग्रहण की |
2023-05-07