औद्योगिक नगरी परवाणू के सेक्टर 5 स्थित दशहरा ग्राउंड में वॉलीबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत के साथ मंगलवार को दो दिवसीय दशहरा मेला का शुभारम्भ हो गया। मेले के उद्घाटन समारोह में भाजपा नेता राजकुमार सिंगला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ डेज़ी ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रही। इस अवसर पर नगर परिषद परवाणू के पूर्व अध्यक्ष व पार्षद ठाकुर दास शर्मा, मेला कमेटी के सदस्य आरसी वर्मा, पार्षद किरण चौहान, विनोद ठाकुर, राजकुमार घई, पूर्व पार्षद कृष्णा मंडयाल, टकसाल पंचायत अध्यक्ष संतोष देवी, उप प्रधान नीरज शर्मा ओमकार जमवाल, बृज लाल शर्मा व अमीचंद ठाकुर समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
भाजपा नेता राजकुमार सिंगला ने मेला कमेटी द्वारा हर वर्ष दशहरा मेला आयोजित करने की सराहना करते हुए उन्हें अपनी ओर से 51 हजार रूपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन भी किया।
मंगलवार को लोकल स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके पहले मैच में अम्बोटा की टीम ने लोटस स्कूल की टीम को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। दूसरे मैच में नेशनल पब्लिक स्कूल ‘बी’ टीम ने गवर्नमेंट स्कूल की टीम को मात दी। इसी तरह परवाणू स्पोर्ट्स क्लब ‘सी’ टीम, परवाणू स्पोर्ट्स क्लब ‘डी’ टीम, नेशनल पब्लिक स्कूल ‘ए’, परवाणू स्पोर्ट्स क्लब ‘बी’, नेशनल पब्लिक स्कूल ‘ए’, नेशनल पब्लिक स्कूल ‘बी’ ने अपने अपने मैच जीतकर अगले राउंड में जगह बनाई। बुधवार को लोकल टीमों के फाइनल के बाद राज्य स्तरीय टीमों के मैच होंगे, जिसके बाद रावण दहन के साथ दशहरा मेला का समापन होगा। समापन समारोह में प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ डेज़ी ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी।