परवाणु का वार्ड नंबर एक विकास में सबसे पीछे है यह वार्ड नंबर एक निवासियों का आरोप है | उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर एक जहाँ वाहनों की आवाजाही बहुत ज़्यादा होती है | लेकिन इसी वार्ड में सड़कों की हालत बेहद खस्ता है | जिसके चलते लोगों को यहाँ भारी हानि उठानी पड़ती है | परवाणु वासियों ने कहा कि वार्ड नंबर एक की हालत को देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि इस वार्ड में कभी विकास हुआ ही नहीं है | सड़कों पर पड़े बड़े बड़े गड्डे दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहे है | उन्होंने कहा कि यहाँ के पार्षद जिन पर इस वार्ड के विकास की जिम्मेवारी थी वह अपनी जिम्मेवारी ठीक से निभा नहीं पाए यही वजह है कि वार्ड से विकास अछूता रहा है |
स्थानीय लोगों ने रोष जताते हुए कहा कि वार्ड नंबर एक औद्योगिक क्षेत्र है | यहाँ की सड़कें बिलकुल ठीक होनी चाहिए लेकिन यहाँ सड़कों की हालत बेहद खस्ता है | जगह जगह सड़कों पर खड्डे देखे जा सकते है | यही गड्ढे अक्सर इस वार्ड में दुर्घटनाओं का कारण बनते है | उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर एक में चारों और अगर नज़र दौड़ाई जाए तो यहाँ विकास नहीं दिखाई देता है | सड़कों की हालत बेहद खस्ता दिखाई देती है | रात को स्ट्रीट लाइटें नहीं जलती है | उन्होंने कहा कि अब यहाँ चुनाव है तो उन्हें उम्मीद है कि इस वार्ड को कोई विकास करने वाला पार्षद मिलेगा |