Pathaan Censored: ‘बेशरम रंग’ में नहीं दिखेंगे ये सीन, पठान के डायलॉग्स पर भी चली कैंची, खुश तो बहुत होंगे आप!

शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘पठान’ पर विवादों का सिलसिला बढॉता देख सेंसर बोर्ट ने फिल्म के 10 सीन और डायलॉग हटाने को कहा था। अब खबर है कि इस फिल्म के कई डायलॉग्स के साथ-साथ दीपिका के ‘बेशरम रंग’ के गाने में भी काफी कुछ बदल दिया गया है।

 
Deepika Padukone’s shots of buttocks and ‘side pose’ censored from ‘Besharam Rang’
शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘पठान’ को लेकर बढ़ते विवाद को देख सेंसर बोर्ड (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने इस फिल्म के ऐसे करीब 10 सीन पर कैंची चलाने की सलाह दी थी, जिसपर लोगों को सबसे अधिक आपत्ति है। सेंसर बोर्ड ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म के विवादित सॉन्ग ‘बेशरम रंग’ के कई सीन को बदलने को कहा था। अब कहा जा रहा है कि फिल्म के उन विवादित सीन पर कैंची चला दी गई है। आइए जानते हैं फिल्म ‘पठान’ के कौन-कौन से सीन पर मेकर्स ने काम किया है और उसे बदल डाला है।

फिल्म ‘पठान’ के इन शब्दों को बदल दिया गया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के विवादित सीन के साथ-साथ कुछ डायलॉग्स को भी बदल दिया गया है। इन सीन को लेकर लोगों में जबरदस्त नाराजगी थी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फिल्म में RAW शब्द को बदलकर ‘हमारे’ और ‘लंगड़े लूले’ की जगह ‘टूटे फूटे’ और ‘पीएम’ की जगह ‘राष्ट्रपति या मंत्री’ कर दिया गया है। इन सबके अलावा ‘PMO’ शब्द को 13 जगह से हटाया गया है।

‘मिसेज भारतमाता’ को ‘हमारी भारतमाता’इतना ही नहीं फिल्म में अशोक चक्र को ‘वीर पुरस्कार’, ‘पूर्व केजीबी’ की जगह इसे पूर्व एसबीयू और ‘मिसेज भारतमाता’ को ‘हमारी भारतमाता’ कर दिया गया है। रिपोर्ट यह भी है कि फिल्म में स्कॉच की जगह ‘ड्रिंक’ शब्द लाया गया है और टेक्स्ट ‘ब्लैक प्रिजन, रूस’ की जगह अब दर्शकों को केवल ‘ब्लैक प्रिजन’ नजर आएगा।

दीपिका के इस सीन की हो गई है छटनी

अब बात करते हैं फिल्म के फर्स्ट सॉन्ग ‘बेशरम रंग’ की, जिसमें दीपिका पादुकोण के डांस से लेकर कपड़ों तक भी खूब हंगामा मचा है और इस वजह से फिल्म का लगातार विरोध हो रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म के इस गाने में बटक्स के क्लोज़अप शॉट्स , साइड पोज़ जिसे आधी न्यूड मानी जा रही थी इसे भी हटा दिया गया है। इस सेंशुअस गाने की लाइन ‘बहुत तंग किया’ के वो सभी शॉट्स और विजुअल्स को हटा दिया गया है और इसकी जगह कुछ सूटेबल शॉट्स को जोड़ा गया है। हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं है कि दीपिका के जिस ऑरेंज स्विमसूट पर इतना हंगामा हुआ है, वो बदला गया है या नहीं।

बोले प्रसून जोशी- क्रिएटर्स और ऑडिएंस के बीच भरोसा बहुत जरूरी

फिल्मों में कट्स पर बातें करते हुए CBFC के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने पीटीआई से बातचीत में कहा है, ‘मैं दोहराता हूं कि हमारी संस्कृति और आस्था गौरवशाली, जटिल और बारीक है। हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह ट्रिविया द्वारा परिभाषित न हो जो फोकस को सच्चाई और वास्तविकता से दूर करता है। और जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि क्रिएटर्स और ऑडिएंस के बीच भरोसा बहुत जरूरी है और क्रिएटर्स को इस दिशा में काम करते रहने की जरूरत है।’

फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है

सिद्धार्थ आनंद निर्देशित शाहरुख और दीपिका की यह फिल्म इसी साल 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। बता दें कि फिल्म पठान को U/A सर्टिफिकेट दिया गया है।