अर्जुन कपूर ने ‘पठान’ को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी राय रखी है। उनका कहना है कि एक कलाकार को वही करना चाहिए, जो फिल्म की डिमांड होती है। बता दें कि ‘पठान’ फिल्म का गाना ‘बेशरम रंग’ 12 दिसंबर को रिलीज हुआ था और इसकी बहुत आलोचना हुई थी।
‘हर किसी को राय रखने का अधिकार, लेकिन…’
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि हम जिस फैक्ट पर चर्चा कर रहे हैं, वो इस समय इसे अनुचित एडवांटेज देगा। हमें अपने सेंसर बोर्ड और केंद्र सरकार पर भरोसा करना होगा, क्योंकि वे एक साथ काम करते हैं। मुझे लगता है कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है, लेकिन एक आर्टिस्ट के रूप में हमें वही करना है, जो फिल्म की मांग है और उस प्रामाणिकता (Authenticity) पर टिके रहना है। मुझे नहीं लगता कि हमें ऐसे सवाल में फंसने की जरूरत है, जो अनावश्यक मजाक और बकबक पैदा करने वाली चीजों को अनुचित महत्व देता है।’
‘लोकतंत्र में प्रक्रिया और नियमों पर करना चाहिए भरोसा’
Arjun Kapoor ने आगे कहा, ‘हमारा काम हमेशा वो होना चाहिए, जो फिल्म के लिए जरूरी है और फिर फिल्म को ऐसे लोगों को दें, जो यह तय कर सकें कि उन्हें क्या बुरा लगता है और क्या नहीं। मुझे लगता है कि हमने लंबे समय से इसका पालन किया है। हर फिल्म जो बनती है, उसे एक प्रोसेस का पालन करना पड़ता है, यहां तक कि हममारी फिल्म में कोई एक्सेप्शन नहीं है। हमें लोकतंत्र में प्रक्रिया और नियमों पर भरोसा करना चाहिए।’
‘बेशरम रंग’ गाने पर मचा था बवाल
Pathaan फिल्म का गाना ‘बेशरम रंग’ 12 दिसंबर को रिलीज हुआ था और इस पर खूब बवाल मच गया था। गाने में दीपिका के सेंसुअस डांस मूव्स के बाद उनकी ‘भगवा बिकिनी’ को लेकर खूब आलोचना हुई थी। सॉन्ग को यूट्यूब पर 50 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
25 जनवरी को रिलीज हो रही है फिल्म
‘पठान’ मूवी में Shah Rukh Khan और दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम भी हैं। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है, जो 25 जनवरी 2023 को थिएटर्स में हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है
इन फिल्मों में नजर आएंगे अर्जुन कपूर
वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर को फिल्म ‘कुत्ते’ में देखा जाएगा। इस मूवी से विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं। ‘कुत्ते’ 13 जनवरी को रिलीज होगी। इसमें तब्बू, राधिका मदान, कोंकणा सेन शर्मा और नसीरुद्दीन शाह ने भी अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा अर्जुन के पास थ्रिलर मूवी ‘लेडी किलर’ भी है, जिसमें भूमि पेडनेकर भी हैं। अर्जुन के पास एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी भी है, जिसका नाम अभी तय नहीं हुआ है। इसमें भूमि और रकुल प्रीत सिंह भी अहम किरदार निभाएंगे।