Pathaan: ‘बॉलीवुड के सूखे को खत्म करेगी पठान’, बायकॉट ट्रेंड के बीच पृथ्वीराज सुकुमारन का बड़ा बयान

मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म को लेकर बात की और कहा कि यह बॉलीवुड को बचा लेगी। उनना मानना है बॉलीवुड का डल फेज चल रहा है, जो खत्म हो जाएगा।

पृथ्वीराज सुकुमारन, शाहरुख खान

शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी समय से बेताब थे। वहीं, जब अभिनेता की फिल्म पठान का एलान हुआ, तो सभी का उत्साह बढ़ गया। लेकिन जब अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने वाले इस फिल्म का पहला गाना बेशरम रंग रिलीज हुआ है, तो यह बायकॉट गैंग के निशाने पर आ गई है। लोगों को बेशरम रंग में दीपिका पादुकोण का लुक पसंद नहीं आया और वे गाने को कॉपी बता रहे हैं। वहीं, अब मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म को लेकर बयान दिया है, जो चर्चा में है।

मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन हाल ही में कमल हासन, एसएस राजामौली, गौतम वासुदेव मेनन, स्वप्ना दत्त और लोकेश कनगराज के साथ एक राउंड टेबल डिस्कशन में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान की पठान को लेकर बात की, जिससे सुनकर ऐसा लगता है कि वह भी शाहरुख खान के प्रशंसक हैं। दरअसल, उन्हें लगता है कि शाहरुख खान की फिल्म से बॉलीवुड का डल फेज खत्म हो जाएगा और वह बॉलीवुड के सूखे को खत्म कर देगी।
चर्चा के दौरान जब होस्ट ने पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर में बॉलीवुड के संघर्ष के बारे में चुटकी ली, तो पृथ्वीराज बीच में बोले और कहा कि ‘यह सिर्फ एक फेज है, जिसे एक बड़ी हिट’ खत्म कर देगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक समय था जब साउथ के लोग इस बात से हैरान थे कि बॉलीवुड की भारतीय और विदेशी बाजारों पर इतनी मजबूत पकड़ है। इस दौरान सुकुमारन ने शाहरुख को बॉलीवुड के तारणहार बताया। उन्होंने कहा, ‘अभी बहुत समय नहीं हुआ है जब हमने टेबल सेट किया है और सोचा है, ‘वे यह कैसे कर रहे हैं? हिंदी सिनेमा इसे कैसे क्रैक कर रहा है? वे इतने बड़े विदेशी बाजारों को खोलने में कैसे सक्षम हैं? और वह बहुत पहले की बात नहीं है। मैं मध्ययुगीन युग के बारे में बात नहीं कर रहा हूं। तो यह मेरा मानना है कि यह बस एक फेज है। एक बड़ी हिट होगी और शायद यह पठान है।’
पृथ्वीराज सुकुमारन कुछ नई फिल्मों के बारे में भी जानते हैं, जो रिलीज होने वाली हैं और ऐसे में उन्हें विश्वास है कि फिल्म निर्माता क्या ला रहे हैं। उन्हें लगता है कि उनमें से कुछ वास्तव में रोमांचक हैं। पृथ्वीराज ने कहा, ‘यह सिर्फ इतना सा है कि एक बड़ी हिट फिल्म के बाद एक और बड़ी हिट हो सकती है और ये पूरी कहानी बदल जाएगी।’ वर्कफ्रंट की बात करें तो पृथ्वीराज प्रभास के साथ ‘सालार’ में नजर आएंगे। वह अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में खलनायक के रूप में भी दिखाई देंगे।