Pathaan: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पहुंचा बेशर्म रंग विवाद, RTI एक्टिविस्ट बोले- बिकिनी भगवा ही नहीं चिश्ती भी

पठान

1 of 4

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ को लेकर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ की रिलीज के बाद से ही यह विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। पहले जहां दीपिका की भगवा बिकिनी को लेकर हंगामा मच रहा था, तो अब इसी मामले में आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान की एंट्री भी हो गई है। इतना ही नहीं यह मामला अब मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है।
फिल्म पठान के गाने का एक दृश्य।

2 of 4

‘पठान’ के गाने ‘बेशर्म रंग’ की रिलीज को अभी एक हफ्ता ही हुआ है और इसको लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। गाने में भगवा रंग की बिकिनी पहने दीपिका पादुकोण शाहरुख खान के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं। ऐसे में कई संगठनों को यह सीन पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे फिल्म से हटाने की मांग की। साथ ही इसको लेकर विरोध प्रदर्शन भी किए जाने लगे। वहीं, अब दीपिका की बिकिनी पर एतराज जताते हुए आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान ने इसे अपने धर्म का अपमान बता दिया है।
पठान

3 of 4

आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में बेशर्म रंग गाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने फिल्म से गाने को हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि जिस भगवा रंग को लेकर हंगामा मचा है उस रंग का मुस्लिम समुदाय में भी बहुत महत्व है। मुस्लिम समुदाय के लिए यह चिश्ती रंग है। उन्होंने शिकायत में गाने को हिंदू मुस्लिम एकता की भावनाओं को आहत करने वाला बताया है।

पठान

4 of 4

बता दें कि ‘पठान’ के गाने ‘बेशर्म रंग’ के रिलीज होने के बाद इसे मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्तिजनक बताया था। गाने में दीपिका का भगवा बिकिनी को लेकर आपत्ति जताई गई थी, जिसके बाद से ही यह मामला बढ़ता चला गया। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद और वीर शिवाजी समूह ने अपनी नाराजगी जताई थी। वहीं, अब मुस्लिम समुदाय भी इसका विरोध कर रहे हैं। ज्ञात हो कि ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के अलावा जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं।