Pathaan Trailer: ‘पठान’ के ट्रेलर ने बदला मौसम, खुला कहानी का ट्विस्ट तो शाहरुख खान ने उड़ाए होश

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में एक्शन से लेकर रोमांस, सस्पेंस और थ्रिल की धमाकेदार झलक देखने को मिली है। 2 मिनट 34 सेकेंड लंबे ट्रेलर को 4 मिनट में दो लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।

pathaan trailer

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जिस फिल्म पर इतने दिनों से बवाल चल रहा था, उसका ट्रेलर रिलीज हो गया। जी हां, फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और यह काफी धमाकेदार है। टीजर में शाहरुख खान ने कहा था कि मौसम बदलने वाला है। अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए। और सच में ‘पठान’ का ट्रेलर आने के बाद पूरा मौसम ही बदल गया है। जब से फैंस को पता चला था कि ‘पठान’ में सलमान खान का कैमियो भी है तो वो बेसब्री से ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। लेकिन ‘पठान’ के

लेकिन ‘पठान’ के ट्रेलर में उस सबकी झलक देखने को मिली है, जो फिल्म में होगा। इसमें सस्पेंस और थ्रिल के साथ खूब सारा एक्शन और रोमांस भी है। दो मिनट 34 सेकेंड लंबे ट्रेलर की शुरुआत जॉन अब्राहम से होती है, जिनका पूरा चेहरा मास्क से ढका है और वह एक गाड़ी को उड़ाते नजर आ रहे हैं। फिर वह मास्क उतारकर चेहरा दिखाते हैं।

‘पठान’ में आतंकी बने जॉवन अब्राहम

जॉन अब्राहाम ‘आउटफिट एक्स’ नाम के आतंकी ग्रुप का हिस्सा है, जो बिना किसी मकसद के काम करता है। ट्रेलर में डिंपल कपाड़िया भी हैं। वह बताती हैं कि यह ग्रुप इंडिया पर तगड़े अटैक की प्लानिंग कर रहा है। फिर वह कहती हैं- अब पठान के वनवास का वक्त खत्म हुआ। इसी के बाद ट्रेलर में शाहरुख खान की एंट्री होती है। खून से लथपथ शाहरुख खान एक-एक दुश्मन से बदला लेते नजर आते हैं। लेकिन पठान क्यों वनवास में था और क्यों देश को आतंकी हमले से बचाने के लिए सिर्फ पठान की जरूरत है, इसका जवाब तो फिल्म में मिलेगा।

देखिए ‘पठान’ का ट्रेलर:

‘पठान’ के ट्रेलर से मिली कहानी की झलक

इस ट्रेलर से यह तो पता चल गया है कि ‘पठान’ में जॉन अब्राहम एक आतंकवादी बने हैं और शाहरुख खान एक एजेंट। ऐसा एजेंट जो अपने देश की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। ट्रेलर से जो कहानी की झलक मिली है, वह कुछ यूं है। आतंकवादी बने जॉन अब्राहम भारत देश पर एक बड़ा हमला करने की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन इस हमले से देश को बचाने के लिए पठान की जरूरत है और वह हैं शाहरुख खान। इसमें उनका साथ दीपिका पादुकोण भी देंगी। लेकिन असल में दीपिका का किरदार शाहरुख की तरफ है या फिर जॉन अब्राहम की तरफ, यह तो फिल्म रिलीज होने पर ही पता चलेगा। ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। हिंदी के अलावा इसे तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।

सेंसर बोर्ड ने ‘पठान’ में लगवाए 12 कट

पिछले कुछ समय से ‘पठान’ के ‘बेशरम रंग’ गाने पर बवाल चल रहा था। कुछ हिंदू और मुस्लिम संगठनों द्वारा विरोध-प्रदर्शन के बीच मांग की जा रही थी कि गाने से अश्लील दृश्य और ‘भगवा बिकीनी’ वाला सीन हटाया जाए, नहीं तो फिल्म रिलीज नहीं होने दी जाएगी। इसके बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म के मेकर्स ने ‘पठान’ में 12 बदलाव करने के लिए कहा। इसमें ‘लंगड़े-लूले’ शब्द को हटाकर ‘टूटे-फूटे’, पीएमओ का रेफरेंस और RAW एजेंट के कैरेक्टर को बदलना जैसे सीन शामिल हैं।