Pathaan: उलेमा बोर्ड और मुस्लिम संगठन ने किया ‘पठान’ का विरोध- फिल्म मुसलमानों के खिलाफ, नहीं होने देंगे रिलीज

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ को लेकर विरोध की आग और भड़क गई है और इसमें अब उलेमा बोर्ड और मुस्लिम संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमिटी भी कूद पड़ी है। उन्होंने कहा है कि फिल्म मुसलमानों के खिलाफ है और इसे किसी भी सूरत में देश में रिलीज नहीं होने देंगे।

Pathan Movie Controversy
पठान का उलेमा बोर्ड और मुस्लिम संगठन ने किया विरोध

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ पर जारी बवाल दिन-ब-दिन विकराल रूप लेता जा रहा है। मध्य प्रदेश में हिंदू संगठनों के बाद अब मुस्लिम संगठन भी इस फिल्म के खिलाफ खड़ा हो गया है। प्रदेश के उलेमा बोर्ड ने इस फिल्म का विरोध किया है और कहा है कि वह इसे राज्य में रिलीज नहीं होने देगा। वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमिटी ने भी ‘पठान’ का विरोध किया है। उनका कहना है कि फिल्म को मध्य प्रदेश तो क्या देशभर में रिलीज नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि मुस्लिम धर्म को बदनाम करने की इजाजत किसी को भी नहीं है, फिर चाहे वह शाहरुख हों या फिर कोई और खान।

मालूम हो कि Pathaan का गाना ‘बेशर्म रंग’ हाल ही रिलीज हुआ। इसमें Deepika Padukone ने भगवा रंग की बिकीनी पहनी है और शाहरुख खान के साथ कुछ बोल्ड सीन भी दिए हैं। इसी की वजह से न सिर्फ ‘पठान’ के बायकॉट की मांग हो रही है, बल्कि विरोध की आग भी भड़क रही है। हिंदु संगठन वीर शिवाजी ग्रुप का कहना है कि भगवा रंग की बिकीनी से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। कुछ सीन्स भी ऐसे हैं जो आपत्तिजनक हैं।

इंदौर पर विरोध की आग, जलाए गए शाहरुख-दीपिका के पुतले

हिंदु संगठनों का यह भी कहना है कि इस गाने को जान-बूझकर गंदी मानसिकता के साथ बनाया गया। फिल्म के विरोध में बुधवार को इंदौर में लोग सड़कों पर उतर आए और शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण के पुतले जलाए। उधर सोशल मीडिया पर ‘पठान’ के बायकॉट की मांग लगातार जारी है। मध्य प्रदेश के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी कहा कि मेकर्स ‘बेशर्म रंग’ गाने में दीपिका पादुकोण के कपड़े और कुछ सीन्स ठीक कर लें, नहीं तो फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे।

उलेमा बोर्ड भड़का- मुस्लिम समुदाय को बदनाम किया गया

उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष सैय्यद अनस अली ने भी ‘पठान’ पर आपत्ति जताई और कहा कि वह इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। एएनआई से बातचीत में सैय्यद अनस अली ने कहा, ‘इस फिल्म से मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। हम इस फिल्म को न सिर्फ मध्य प्रदेश में बल्कि पूरे देश में रिलीज नहीं होने देंगे। पठान सबसे सम्मानित मुस्लिम समुदायों में से एक हैं। इस फिल्म में सिर्फ पठान ही नहीं बल्कि पूरे मुस्लिम समुदाय को बदनाम किया जा रहा है। फिल्म का नाम ‘पठान’ है और इसमें महिलाएं अश्लील डांस करती नजर आ रही हैं। फिल्म में पठानों को गलत तरीके से दिखाया गया है।’

‘पठान नाम हटाओ, शाहरुख का किरदार बदलो, फिर चाहे जो करो’

सैय्यद अनस अली ने आगे कहा, ‘मेकर्स को पठान का नाम हटा देना चाहिए। Shah Rukh Khan को अपने किरदार का नाम बदल लेना चाहिए। उसके बाद जो चाहो करो। लेकिन हम इस फिल्म को देश में रिलीज नहीं होने देंगे। हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और एफआईआर भी दर्ज करवाएंगे। प्राने थमिकी भी दर्ज कराएंगे। अली ने कहा कि इस फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए जो बन पड़ेगा, वो करेंगे।

AIMTC बोली- मुस्लिम धर्म को बदनाम करने की इजाजत किसी को नहीं

वहीं AIMTC ने भी ‘पठान’ का विरोध किया। ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमिटी के अध्यक्ष पीरजादा खुर्रम मियां चिश्ती ने कहा कि इस फिल्म में मुस्लिमों की भावनाओं को भड़काया गया है। उन्हें 24 घंटे के अंदर 400 से भी ज्यादा कॉल्स आए और उन्हें बताया गया है कि यह फिल्म मुस्लिमों के खिलाफ है। पीरजादा खुर्रम मियां चिश्ती ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा कॉल्स बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना से आए हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम धर्म को बदनाम करने की इजाजत किसी को भी नहीं है, फिर चाहे वह शाहरुख खान हों या फिर कोई भी खान क्यों न हों।

‘विरोध के बाद भी रिलीज हुई फिल्म तो करवाएंगे FIR’

खुर्रम ने कहा कि उन्होंने ‘पठान’ के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा दिया है और अगर इसके बाद भी फिल्म रिलीज होती है तो वह इसके खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल के पास तक भी जाएंगे। ‘पठान’ में इस्लाम के कानून और नियमों का मजाक उड़ाया गया है और इसके बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता। ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 में रिलीज होगी। इसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा ‘पठान’ में जॉन अब्राहम भी हैं।