Pathaan Vs Gandhi Godse: ‘पठान’ से टकराएगी ‘गांधी-गोडसे’, डायरेक्टर बोले- अर्जुन की नजर मछली की आंख पर है

शाहरुख खान की फिल्म पठान जल्द ही रिलीज होनेवाली है। इसके साथ ही, फिल्म ‘गांधी गोडसे – एक युद्ध’ भी रिलीज होगी और दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आपस में टकराएंगी। इस बारे में बात करते हुए ‘गांधी गोडसे – एक युद्ध’ के निर्देशक ने बड़ी ही अनोखी बात कही है।

‘पठान’ के इर्द-गिर्द घूमने वाली बहुत सारी चर्चा के साथ फैंस शाहरुख खान के इस कमबैक का बेसब्री से इंतजार नहीं कर रहे हैं। दूसरी ओर, फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी, जो घायल, दामिनी, अंदाज़ अपना अपना जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, जल्द ही वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित एक फिल्म ‘गांधी गोडसे – एक युद्ध’ के साथ आने वाले हैं। फिल्म नाथूराम गोडसे और मोहनदास करमचंद गांधी के बीच वैचारिक लड़ाई के बारे में बात करती है, जो 1947 में भारत के विभाजन के वक्त की है। इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर संतोषी ने ‘पठान’ के साथ अपनी फिल्म के टकराव के बारे में बात की क्योंकि दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज होंगी।

पठान से टकराएगी ‘गांधी गोडसे’

‘पठान’ (Pathaan) के साथ टकराव के बारे में बात करते हुए ‘गांधी गोडसे – एक युद्ध’ (Gandhi Godse Ek Yudh) के निर्देशक राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi)ने कहा, ‘हमारी फिल्म जिस तरह के विषय में रूचि लेते हैं, जिस तरह की फिल्म देखना पसंद करते हैं, वह बहुत अलग है – दोनों अपनी तरह की फिल्म है। तो मैं कभी इस चीज का टेंशन नहीं लेता। केवल फोकस होता है। अर्जुन की नजर हमेशा मछली की आंख पर रहती है। मुझे अभी याद आया की पठान भी तभी आ रही है।’

संतोषी ने की शाहरुख की तारीफ

इसके अलावा, संतोषी ने एक ही सांस में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के स्वभाव की सराहना भी की। उन्होंने कहा, ‘बहुत अच्छे इंसान हैं शाहरुख, बहुत मेहनती एक्टर हैं, मेरी तो शुभकामनाएं होंगी उनके साथ, यशराज बहुत बड़ी बैनर है, बहुत प्रतिष्ठित कंपनी है, वो उनकी फिल्म है, उनकी अपनी फैन फॉलोइंग है। और बहुत मेहनती हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। यशराज एक बहुत बड़ा बैनर है और यह एक प्रतिष्ठित कंपनी है। यह उनकी फिल्म है और उनकी अपनी तरह की फैन फॉलोइंग है।’

पठान और ‘गांधी गोडसे – एक युद्ध’

रिलीज़ की तारीखों पर आते हुए बताते हैं कि ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल्स में हैं। फिल्म के 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होने की उम्मीद है। इस बीच, ‘गांधी गोडसे – एक युद्ध’ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बड़े पर्दे पर आएगी।