संसद में भी Pathaan की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के चर्चे, PM बोले- श्रीनगर में दशकों बाद थिएटर हाउसफुल

Pathaan

बड़े पर्दे पर 4 साल बाद वापसी करते ही बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने धूम मचा दी है. उनकी फिल्म पठान रिलीज के बाद लगातार कई रिकॉर्ड तोड़ती आ रही है. देश से लेकर विदेशों तक ये फिल्म हर तरफ छाई हुई है. अब इस फिल्म को लेकर देश के प्रधानमंत्री ने भी खास बात कही है.

पीएम मोदी ने की पठान की तारीफ

दरअसल, फिल्म पठान की वजह से कई सालों बाद श्रीनगर के लोगों ने बड़ी संख्या में थिएटर्स में वापसी की है. इसी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातों ही बातों में ये जिक्र किया कि पठान की वजह से श्रीनगर में सिनेमाघर हाउसफुल हुए हैं. पीएम मोदी ने संसद में राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए श्रीनगर के सिनेमाघरों में चहल पहल पर अपनी बात रखी है

शाहरुख और प्रशंसक हैं खुश

पीएम मोदी के स्पीच की ये वीडियो क्लिप अब अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस क्लिप मीन पीएम मोदी श्रीनगर के सिनेमाघरों और दर्शकों पर फिल्म पठान के प्रभाव के बारे में बात कर रहे हैं. उन्हें इस वीडियो में ये कहते सुना जा सकता है कि, ‘श्रीनगर में सिनेमाघर दशकों के बाद हाउसफुल चल रहे हैं.’ प्रधानमंत्री के इस तरह संसद भाषण में शाहरुख खान की फिल्म का जिक्र करने के बाद शाहरुख खान और उनके प्रशंसक काफी खुश हैं.

18 सितंबर 2022 को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने साउथ कश्मीर के पुलवामा और शोपियां में मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन किया था. कश्मीर में करीब तीन दशक के बाद मल्टीप्लेक्स खुले हैं. इसी का जिक्र पीएम मोदी ने संसद में अपने भाषण में भी किया.

पहले भी संसद में हुई पठान की चर्चा

इससे पहले भी संसद में फिल्म पठान की चर्चा हुई थी. 7 फरवरी को तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने संसद में शाहरुख की फिल्म पठान की सफलता का जिक्र करते हुए उन लोगों पर निशाना साधा था, जो दीपिका पादुकोण के भगवा रंग के कपड़ों पर आपत्ति जता रहे थे.

इस स्पाई थ्रीलर फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की भी अहम भूमिका है. फिल्म पठान 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. तब से इस फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला जारी है. फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड करीब 879 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं भारत में पठान की कमाई का आंकड़ा 544 करोड़ पहुंच चुका है.