Pathaan Box Office Day 5: ‘पठान’ ने रविवार को की झामफाड़ कमाई, पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर झूम उठी शाहरुख की फिल्म

शाहरुख खान की ‘पठान’ ने पांचवें दिन भी झामफाड़ कमाई कर डाली है। इस फिल्म की कमाई ने शाहरुख खान की सभी फिल्मों की कमाई का अपना ही रेकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म को एक्सटेंडेड वीकेंड का जबरदस्त फायदा मिला है और पांचवें दिन जबरदस्त कमाई कर डाली है। जानें, 5 दिनों की पूरी कमाई।

Pathaan box office collection on Sunday
रविवार को पठान की तगड़ी कमाई
कोरोना काल से बॉक्स ऑफिस पर हरियाली को तरस रहे सिनेमाहॉल इस वक्त ‘पठान’ की वजह से जैसे लहलहा उठा है। शाहरुख खान की ‘पठान’ ने जैसे बॉलीवुड को बॉक्स ऑफिस पर फिर से खड़े होने की एक नई उम्मीद दे दी है। हाल के साल में एक से बढ़कर एक फिल्में आईं जिसे लोगों ने सिरे से नकार दिया और ये सब इंडस्ट्री के लिए किसी खतरे से कम नहीं था। आखिरकार इस भंवर से बॉलीवुड को बाहर निकालने में शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ का मैजिक काम कर गया। ‘पठान’ का पांचवें दिन यानी रविवार को भी बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका रहा और शुरुआती अनुमान पर यकीन करें तो फिल्म ने 30-40 करोड़ नहीं, बल्कि 65 करोड़ रुपये के आसपास कमाई कर डाली है। इस तरह 5 दिनों में ‘पठान’ ने देसी बॉक्‍स ऑफिस पर 276.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

अपने ओपनिंग डे यानी बुधवार को बॉलीवुड फिल्मों के तमाम रेकॉर्ड्स तोड़ चुकी ‘पठान’ का जादू पांचवें दिन रविवार को भी खूब नजर आया। शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ को पहले वीकेंड पर एक्सटेंडेड वीकेंड के साथ-साथ हॉलीडे (रिपब्लिक डे) का भी भरपूर फायदा मिला है। बॉक्सऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 5वें दिन रविवार को करीब 65 करोड़ की कमाई कर डाली है। ‘पठान’ बुधवार का र‍िलीज हुई थी, ऐसे में फिल्‍म को 5 दिनों में एक्‍सटेंडेड वीकेंड का जबरदस्‍त फायदा मिला है।

Pathaan Box Office Collection Day Wise

द‍िन तारीख हिंदी में कमाई
बुधवार, पहला द‍िन 25 जनवरी 2023 55 करोड़ रुपये
गुरुवार, दूसरा द‍िन 26 जनवरी 2023 68 करोड़ रुपये
शुक्रवार, तीसरा द‍िन 27 जनवरी 2023 37.50 करोड़ रुपये
शनिवार, चौथा द‍िन 28 जनवरी 2023 51 करोड़ रुपये
रविवार, पांचवां द‍िन 29 जनवरी 2023 65 करोड़ रुपये*
सोर्स : Box Office India कुल कमाई- 276.50 करोड़ रुपये

पिछले 6 साल में बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी फिल्म

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्‍शन में बनी ‘पठान’ ने रीजनल वर्जन (तेलुगू, तमिल) में भी ठीक-ठाक कमाई की है। श‍न‍िवार तक इन दोनो भाषाओं में फिल्‍म ने 7.5 करोड़ रुपये कमा लिए थे। जबकि रविवार की कमाई 2 करोड़ रुपये है। इस तरह तमिल और तेलुगू में भी पहले वीकेंड में 9.5 करोड़ रुपये के करीब कमाई हो चुकी है। इस तरह देशभर में तीनों भाषाओं को मिलाकर ‘पठान’ ने फर्स्‍ट वीकेंड में 286 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। तमाम बायकॉट और विरोधों के बावजूद फिल्म का जादू बॉक्स ऑफिस पर फेल नहीं हो सका। पिछले 6 साल में यह फिल्म सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म की लिस्ट में टॉप पर पहुंच चुकी है।