800 saplings planted in Van Mahotsav organized in Nandal village

4 वर्षों से पीएचसी नौणी में नहीं बनी रोगी कल्याण समिति : मदन हिमाचली 

नौणी पंचायत जिसे निर्मल ग्राम पंचायत का दर्जा भी प्राप्त है | यहाँ स्थापित पीएचसी चार वर्षों से पंचायत घर में चल रही है | पीएचसी के पास अपना कोई भवन नहीं  है | आप को जानकर हैरानी होगी कि यहाँ तक कि पीएचसी के पास अपना फर्नीचर और ज़रूरी सामान तक उपलब्ध नहीं है | जिस कारण यहाँ सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को तो दिक्क्तों का सामना करना पड़ता ही है साथ में ईलाज करवाने आए रोगियों को भी असुविधाएं होती है | इस लिए नौणी पंचायत के प्रधान  मदन हिमाचली ने एसडीएम सोलन अजय यादव को ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगे रख पीएचसी की स्थिति सुधारने का आग्रह किया | 
           

अधिक जानकारी देते हुए प्रधान मदन हिमाचली ने  बताया कि राजगढ़ से लेकर नौणी तक कोई पीएचसी नहीं है | नौणी में जो पीएचसी है वह पंचायत घर में चल रही है | यहाँ तक कि इस पीएचसी में रोगी कल्याण समिति तक का गठन तक नहीं किया गया है | इस समिति के न होने की वजह से पीएचसी में कुछ भी खरीददारी नहीं की जा सकती है | यही वजह है कि पीएचसी के पास अपना फर्नीचर तक नहीं है | पंचायत के आसरे पर पीएचसी चल रही है | इस लिए उन्होंने ज्ञापन सौंप कर एसडीएम सोलन से रोगी कल्याण समिति गठन करने का आग्रह किया है |