क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में आपात स्थिति में आने वाले मरीजों व तीमारदारों को कर्मचारियों का दुर्व्यवहार सहना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार सपरून चौक के समीप सुबह 10:45 बजे एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ा था। व्यक्ति की हालत काफी दयनीय लग रही थी। जिसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने 108 को सूचित किया। काफी देर तक एंबुलेंस न आने पर लोगों ने ऑटो की मदद से व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर व्यक्ति का इलाज तो शुरू हो गया, लेकिन जब व्यक्ति के ईसीजी को कहा गया तो तकनीकी कर्मचारी ने लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया। इसके चलते मरीजों व तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी लिखित शिकायत चिकित्सा डॉ. एसएल वर्मा को दी गई है।
गौर रहे कि क्षेत्रीय अस्पताल में दुर्व्यवहार के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसे लेकर लोग कई बार शिकायत कर चुके है। लेकिन स्टाफ कर्मियों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं अस्पताल प्रशासन मामले में नकेल कसने की बजाए चुप्पी साधे बैठा है। बताया जा रहा है कि जिस तकनीकी कर्मचारी ने दुर्व्यवहार किया है वह पहले भी कई बार इसी प्रकार का बर्ताव कर चुका है।