Patna News : पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने ‘गांधी मैदान का सौंदर्यीकरण और आसपास की इमारतों की रोशन करने वाले प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है। फ्लोरोसेंट लाइट्स के साथ रोशन करने के लिए 10 इमारतों की पहचान की गई है। इसमें खास एलईडी लाइटिंग के जरिए इन इमारतों को सजाया जाएगा।
इन 10 इमारतों में लगेंगी कलरफुल LED लाइट्स
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड (पीएससीएल) ने ‘गांधी मैदान का सौंदर्यीकरण और आसपास की इमारतों की रोशन करने वाले प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है। फ्लोरोसेंट लाइट्स के साथ रोशन करने के लिए 10 इमारतों की पहचान की गई है। जिन जगहों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा उनमें संभागीय आयुक्त कार्यालय, गांधी मैदान पुलिस स्टेशन, गांधी संग्रहालय, सुभाष पार्क, बापू सभागार, ज्ञान भवन, उद्योग भवन, गोलघर, गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा और श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र शामिल हैं।
प्रोजेक्ट के 4 से 6 महीने में पूरा होने की उम्मीद
पीएससीएल की जनसंपर्क अधिकारी हर्षिता ने कहा, ‘प्रोजेक्ट पर खास ध्यान रात के समय की स्थिति में सुधार का है। डायनमिक एलईडी लाइटिंग के जरिए इन इमारतों को सजाया जाएगा। PSCL और चयनित एजेंसी के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है। जल्द ही डिजाइन और पिक्चर भी पेश किया जाएगा। इस पर मंजूरी के बाद ग्राउंड पर काम शुरू हो जाएगा। प्रोजेक्ट को पूरा करने में 4 से 6 महीने का समय लगेगा।
प्रोजेक्ट की लागत साढ़े 10 करोड़ के करीब
लाइटनिंग के लिए थीम और डिजाइन का चयन एजेंसी की ओर से किया जाएगा, जो शाम के समय गांधी मैदान इलाके की भव्यता को बढ़ा देगा। साथ ही राहगीरों को भी एक शांत और खास लुक देगा। परियोजना की कुल लागत लगभग 10.50 करोड़ रुपये है। पीएससीएल के प्रबंध निदेशक और पटना नगर निगम (पीएमसी) आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर ने कहा कि उन्हें गोलघर, उद्योग भवन, सुभाष पार्क और गांधी मैदान थाने से NOC मिला है। गांधी मैदान क्षेत्र के पुनर्विकास के तहत, पीएससीएल ने एसके मेमोरियल हॉल परिसर के नवीनीकरण, सौंदर्यीकरण और रोशनी सहित नए सिरे से योजना बनाई है।