स्पाइसजेट विमान की पायलट कैप्टन मोनिका खन्ना सुर्ख़ियों में बनी हुई है. लोग उनकी बहादुरी और कुशलता की खूब तारीफ़ कर रहे हैं. मोनिका ने 191 पैसेंजर्स की जान बचाते हुए विमान को सुरक्षित लैंड करा दिया. दरअसल, बिहार के पटना में बीते रविवार को एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया. टेक ऑफ के दौरान प्लेन के इंजन से पक्षी टकरा गया, जिससे विमान में आग लग गई. इसके बाद उसे सिंगल इंजन के साथ इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
मिली जानकारी के अनुसार Flight Spicejet Boeing 723 को पायलट कैप्टन मोनिका उड़ा रही थीं. उन्हें आग लगने की भनक लगी तो उन्होंने सूझ बूझ दिखाते हुए प्रभावित इंजन को बंद कर दिया. उनके इस कदम से बड़ा हादसा होने से टल गया.
स्पाइसजेट ने अपने जारी किये गए बयान में कहा कि कैप्टन मोनिका खन्ना और उनके साथ सेवाएं दे रहे बलप्रीत सिंह भाटिया ने हादसे के दौरान होशियारी से काम लिया. उन्होंने शांति का परिचय देते हुए हालात को संभाला. वे अनुभवी ऑफिसर हैं. हमें उन पर गर्व है.
बता दें कि विमान पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरा था. उस दौरान उसमें आग लग गई. स्थानीय लोगों ने जब देखा तो फ़ौरन जिला कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. एटीसी टावर में बैठे तकनीशियनों ने भी विमान में आग लगा देख फ़ौरन पायलट को आगाह किया. विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराने का निर्देश दिया गया.
जिसके बाद पायलट कैप्टन मोनिका खन्ना ने होशियारी दिखाते हुए दूसरे इंजन की मदद से विमान को सुरक्षित लैंड करा दिया. इस विमान में 185 यात्रियों समेत 191 लोग मौजूद थे. इनमें दो बच्चे भी सफर कर रहे थे.