बिहार की राजधानी पटना (Patna, Bihar) में निगरानी ब्यूरो (Vigilance Investigation Bureau) ने ड्रग इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) के चार ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी में अधिकारियों ने करोड़ों कैश, फ़्लैट, अवैध ज़मीन के कागज़ आदि बरामद किए. ड्रग इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार के घर और दफ़्तर पर भी रेड मारी गई. बीते शनिवार को ब्यूरो की कई टीम्स ने एकसाथ जीतेंद्र कुमार के ठिकानों पर रेड मारी और करोड़ों की संपत्ति बरामद की.
आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पटना के के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के खान मिर्ज़ा इलाके में निगरानी विभाग की टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले में ड्रग्स इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के आवास छापेमारी की. जीतेंद्र कुमार के ठिकानों से करोड़ों रुपये कैश, सोना-चांदी, लक्ज़री गाड़ियां और अवैध संपत्ति के दस्तावेज़ मिले.
Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक VIB ने शुक्रवार को जीतेंद्र कुमार पर डीए केस दर्ज किया था. जहानाबाद स्थित जीतेंद्र कुमार के पैतृक निवास, ज़िला गया के सिविल लाइन्स स्थित फ़्लैट में अलग-अलग टीम्स ने रेड मारी.
VIB को मिली थी जीतेंद्र कुमार के खिलाफ़ शिकायतें
अधिकारियों ने बताया कि जीतेंद्र कुमार ने 2011 में ड्यूटी जॉइन की. बीते 11 सालों में उनकी संपत्ति बहुत ज़्यादा बढ़ गई. फिल्हाल वे पटना में पोस्टेड थे और एक फ़ार्मेसी कॉलेज भी चलाते थे. बहुत से लोगों ने VIB से जीतेंद्र कुमार की शिकायत की. जीतेंद्र कुमार पर आरोप है कि वे बतौर घूस फ़ार्मा कंपनियों और दवाई दुकानों से एयर टिकट मांगते थे.
कैश की गिनती करने के लिए मंगवानी पड़ी दो मशीनें
जीतेंद्र कुमार के पटना आवास की एक अल्मारी में पांच बोरियों में कैश भरा था. यहां से इतना कैश मिला की अधिकारियों को गिनती करने के लिए 2 मशीनें मंगवानी पड़ी. इसके अलावा जीतेंद्र कुमार के नाम पर कम से कम 2 करोड़ के फ्लैट थे. कुमार के अलग-अलग बैंक खाते में 10 लाख रुपये जमा थे. जीतेंद्र कुमार के पास करोड़ों की अनरेजिस्टर्ड प्रोपर्टी भी थी, जिसमें फ्लैट और लाखों की ज़मीनें शामिल हैं.
कुमार के पास लगभग 36.48 लाख रुपये का सोना भी बरामद किया गया. निगरानी टीम ने ऑफ़िशियल स्टेमेंट जारी करते हुए कहा कि कुमार के पास करोड़ों की संपत्ति थी.