Paulo Coelho-Shahrukh Khan: ‘पठान’ शाहरुख खान की तारीफ में कुछ ऐसा कह गए पाउलो कोएल्हो, पढ़कर हर फैन को होगा गर्व

फेमस ऑर्थर पाउलो कोएल्हो ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की तारीफ की है। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें ‘मन्नत’ के बाहर फैंस की भारी भीड़ दिखाई दे रही है और शाहरुख बालकनी में आकर उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं। आइये आपको बताते हैं कि पाउलो ने किंग खान के लिए क्या कहा है।

शाहरुख खान ने चार साल बाद ‘पठान’ फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की तो पूरी दुनिया ने देख लिया कि उन्हें कितने लोग चाहते हैं। सिर्फ देश ही नहीं, विदेश में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। अब फेमस ऑर्थर पाउलो कोएल्हो ने भी सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने शाहरुख को किंग, लेजेंड और फ्रेंड कहा, लेकिन इन सबसे ऊपर एक बेहतरीन एक्टर भी बताया। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जो मन्नत के बाहर जुटी फैंस की भीड़ का है। अपने पोस्ट में उन्होंने SRK की मूवी ‘माई नेम इज खान’ का भी जिक्र किया है।

पाउलो कोएल्हो ने शाहरुख का वीडियो किया शेयर

ऑर्थर पाउलो कोएल्हो (Paulo Coelho) ने हालिया रिलीज मूवी Pathaan की जबरदस्त सफलता के बाद शाहरुख खान की ट्विटर पर तारीफ की है। ब्राजील के नॉवलिस्ट ने एक्टर के शेयर किए गए वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में शाहरुख अपने घर ‘मन्नत’ की बालकनी में मौजूद हैं और बाहर खड़े फैंस का आभार जता रहे हैं। इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए पाउलो कोएल्हो कैप्शन में लिखा, ‘किंग। लेजेंड। दोस्त। लेकिन इन सबसे ऊपर, ग्रेट एक्टर। (उन लोगों के लिए जो वेस्ट में उन्हें नहीं जानते हैं, मैं स्ट्रॉन्ग्ली सजेस्ट करता हूं ‘माई नेम इज खान और आई एम नॉट ए टेरेरिस्ट)।’ बता दें कि शाहरुख की ये फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी। पाउलो के मुताबिक, ये किंग खान की बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक फिल्म है।

शाहरुख ने भी दिया दिल छूलेने वाला जवाब

पाउलो के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए शाहरुख ने भी दिल छू लेने वाला जवाब लिखा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘तुम हमेशा बहुत दयालु हो मेरे दोस्त। चलो जल्दी से जल्दी मिलते हैं !! ब्लेस यू।’

पहले भी शाहरुख की तारीफ कर चुके हैं पाउलो

यह पहली बार नहीं है कि ऑर्थर पाउलो कोएल्हो ने ‘माई नेम इज खान’ में Shahrukh Khan और उनकी एक्टिंग की तारीफ की है। साल 2017 में पाउलो ने ट्विटर पर शाहरुख को फिल्म के 7 साल पूरे होने पर बधाई दी थी। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था, जिसमें लिखा था- ‘उनकी पहली (और सिर्फ) फिल्म जो मैंने देखी, ‘माई नेम इज खान’ थी। ना सिर्फ मूवी शानदार थी, बल्कि शाहरुख ऑस्कर के हकदार थे, अगर हॉलीवुड Manipulated नहीं होता।’

शाहरुख ने दिया था जवाब
इसके बाद शाहरुख खान ने ऑर्थर पाउलो कोएल्हो को थैंक्यू कहा था। उन्होंने जवाब में लिखा था, ‘आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मेरी अगली जर्नी पर्सनली आपसे मिलने की कोशिश करना है। आपको प्यार।’ बता दें कि My Name Is Khan में शाहरुख खान के अलावा काजोल ने भी अहम भूमिका निभाई थी। किंग खान ने ऑटिस्टिक व्यक्ति रिजवान का किरदार निभाया था, जो अपने सौतेले बेटे की हत्या के बाद यूएस प्रेसिडेंट से मिलने की कोशिश करता है। वो मुस्लिम होने की वजह से अमेरिका में भेदभाव का सामना करता है और आसपास के लोगों को ये साबित करने की कोशिश करता है कि वो आतंकवादी नहीं है। इस मूवी का निर्देशन करण जौहर ने किया था।