Uttarakhand Bus Accident: जिस कार से दूल्हा संदीप दुल्हन रचना को लेने बारात के साथ निकला था, लेकिन क्या कहा जाए, नियति के आगे किसी की नहीं चलती है। दूल्हा बुधवार को भाभी, बहन और भतीजे के साथ बिना दुल्हन के गांव लौटा तो दूल्हा कार में ही गुमसुम काफी देर तक बैठा रहा।
