काजा, 14 अक्तूबर : हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिला में स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे गांव “कॉमिक” को पक्की सड़क के जरिए काजा से जोड़ा गया है। अब स्पीति घाटी के कॉमिक गांव में आने वाले पर्यटक काजा से आरामदायक सवारी का आनंद उठा सकेंगे।
कॉमिक गांव समुद्र तल से लगभग 15,027 फीट की ऊंचाई पर बसा हुआ है। यहां तक के लिए पहले कच्ची सड़क बनी हुई थी, जिससे लोगों को यहां पहुंचना कठिन लगता था। हालांकि पर्यटक फिर भी इस गांव तक पहुंच रहे थे। यहां घूमने के लिए कई जगहें और मठ मौजूद हैं, जहां से इस जगह की खूबसूरती बेहद अच्छी लगती है। पक्की सड़क पहुंचने से अब इस गांव में पर्यटन की गतिविधियां बढ़ेगी, जिसे गांव का विकास होगा।
गांव से जुड़ी खास बातें
गांव में करीब 20 घर हैं। यह गांव इतनी ऊंचाई पर है कि यहां से चीन अधिकृत तिब्बत की सीमा से सटे पहाड़ दिखाई पड़ते हैं। यहां से छोटी-बड़ी जरूरत का सामान लेने के लिए भी उपमंडल प्रशासन की अनुमति पर 31 किमी दूर काजा आना पड़ता है। गांव में राशन की दुकान या डिपो नहीं है। लोग बर्फबारी से पहले छह माह का राशन एक साथ जुटा लेते हैं।
कोमिक गांव में बने मकान अक्सर मिट्टी के होते हैं जो कि सर्दियों में माइनस 20 डिग्री तापमान में भी इन लोगों को ठंड से बचाती है। इन मकानों को बनाने के लिए मिट्टी और पत्थर का इस्तेमाल किया जाता है। पत्थर की दीवार पर मिट्टी से लिपाई की जाती है। इन घरों में अंदर ही आपको रसोई घर भी मिलेगी जहां खाना बनाने के लिए आग जलाई जाती है। जो सर्दियों में आग सेकने के भी काम आता है।