Pawan Singh vs Khesari Lal: भोजपुरी इंडस्ट्री में बढ़ा कलेश, खेसारी के गाने के टाइटल को पवन सिंह ने किया कॉपी!

खेसारी लाल यादव और पवन सिंह एक बार फिर अपने गानों की वजह से आमने- सामने आ चुके हैं। इन दोनों ही सिंगर के गानों की टाइटल सेम टू सेम हो गई है।

pawan singh khesari lal yadav
पवन सिंह और खेसारी लाल यादव का गाना ‘लाल घाघरा’

 

भोजपुरी इंडस्ट्री में एक बार फिर विवाद छिड़ गया है। खेसारी लाल यादव और पावरस्टार पवन सिंह ने एक ही नाम से भोजपुरी गाना रिलीज कर दिया है। दोनों के गाने का नाम ‘लाल घाघरा’ है। पवन सिंह ने अपने गाने की रिलीज पर मीडिया के सामने कहा थी कि खेसारी के गलती हुई है। उनका गाना ओरिजिनल है। लेकिन फैंस अब इस कहानी में नया ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं। दरअसल, खेसारी के फैंस ने इस बात का दावा किया है कि उनका गाना 2021 में ही रिकॉर्ड हो गया था। जिसके बाद पवन सिंह पर गाने के टाइटल को कॉपी करने का आरोप लग रहा है।

पवन सिंह का बयान
लाल घाघरा गाने के सॉन्ग पर सिंगर पवन सिंह ने कहा, ‘मनमुटाव मैं नहीं करता। सब भाई हैं। मेरे गाने ‘लाल घाघरा’ का टाइटल बहुत पहले से अनाउंस हो चुका है। खेसारी मेरा छोटा भाई है और हमारी इंडस्ट्री एक परिवार जैसी है। परिवार में छोटी बड़ी गलतियां हो जाती हैं।’

क्या है टाइटल का सच
यूं तो पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह दिया कि गलती खेसारी की है लेकिन असल में गलती किससे हुई है यह जानना जरूरी है। बता दें कि खेसारी का ‘लाल घाघरा’ गाना उनकी और आम्रपाली दुबे की भोजपुरी फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ का है। यह फिल्म रिलीज भी हो चुकी है, जिसे देश भर में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। पवन सिंह ने इस गाने को 14 अगस्त को रिलीज किया जबकि खेसारी लाल यादव का गाना ‘लाल घाघरा’ नवंबर 2021 में ही रिकार्ड किया गया था। गाना फिल्म का है, इसलिए इसका ऑडियो पहले रिलीज किया गया। अब फैंस पवन सिंह पर खेसारी के गाने के टाइटल को कॉपी करने का इल्जाम लगा रहे हैं।

पवन सिंह ने ‘लाल घाघरा’ सॉन्ग की अनाउंसमेंट 29 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से की वहीं खेसारी की फिल्म की शुटिंग 1 नवंबर 2021 को ही शुरू हो चुकी थी। ‘डोली सजा के रखना’ के मेकर्स ने नवभारत टाइम्स से हुई बातचीत में कहा कि एल्बम की शूटिंग एक हफ्ते में हो जाती है लेकिन हमारी फिल्म का गाना 6 महीने पहले से तैयार है। गाने का ऑडियो पहले ही रिलीज किया जा चुका था। हम फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे थे, जिसके बाद वीडियो भी रिलीज कर दिया गया। वैसे देखा जाए तो इस तरह की चीजें इंडस्ट्री में विवाद पैदा करती हैं।