Pay online for online delivery so that the transition does not spread

ऑनलाइन डिलीवरी में ऑनलाइन ही करें भुगतान ताकि न फैले संक्रमण

कोरोना के चलते सभी व्यवसाय प्रभावित हुए है | जिनमें से कुछ व्यवसाय कर्फ्यू के चलते बंद पड़े है तो कुछ अभी भी शहर वासियों को अपनी सेवाएं दे रहे है | रेस्टोरेंट , ढाबे ,होटल उनमे से एक हैं जो ऑनलाइन शहर वासियों को खाना और स्वादिष्ट व्यवंजन उपलब्ध करवा रहे हैं | यह खाना या तो व्यवसायी के अपने कर्मचारी घर घर पहुंचा रहे है या निजी कंपनियों के कर्मचारियों की सहायता ली जा रही हैं | कोरोना के इस संकट में यह कर्मचारी संक्रमण का खतरा उठाए घर घर जा कर खाद्य पदार्थ पहुंचा रहे हैं | उन्होंने शहर वासियों से अपील की है कि  वह कोरोना रोगी के घर पर भी सेवाएं देने को तैयार है लेकिन वह इस बात की जानकारी पहले ही दें ताकि वह सभी सावधानियां  रखें | 

अधिक जानकारी देते हुए ऑनलाइन डिलीवरी से जुड़े कर्मचारियों ने चिंता जताते हुए कहा कि वह भी जिम्मेवार नागरिक है और उनका भी परिवार है | लेकिन घर चलाने के लिए वह घर घर जा कर डिलीवरी कर रहे है | इस लिए संक्रमण का खतरा उन पर हमेशा बना रहता है | उन्होंने शहर वासियों से आग्रह किया कि वह  जब ऑनलाइन खाना मंगवाते हैं तो वह उसका भुगतान भी ऑनलाइन करें ताकि  वह  स्वयं भी सुरक्षित रहे और डिलीवरी करने वाला भी सुरक्षित रहे | उन्होंने कहा कि अभी भी ज़्यादा तर लोग उन्हें नकद राशि देते है जो संक्रमण का कारण बन सकती है | संकट के इस काल में सभी को जागरूक रहने की आवश्यकता है |