पेटीएम (Paytm Sale) के यूजर्स को घरेलू उड़ानों (Domestic Flights) पर 15% और अंतरराष्ट्रीय उड़ान टिकट (International Flight Ticket) बुकिंग पर 10% की छूट का लाभ मिलेगा। यह ऑफर इंडिगो, विस्तारा, स्पाइसजेट, गोएयर और एयरएशिया की उड़ानों पर होगा। एचएसबीसी कार्ड (HSBC Card) के यूजर्स भी घरेलू उड़ानों पर 15% और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर 10% की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
हाइलाइट्स
घरेलू उड़ान पर 15 फीसदी की छूट
पेटीएम से मिली जानकारी के अनुसार यूजर्स को घरेलू उड़ानों पर 15% और अंतरराष्ट्रीय उड़ान टिकट बुकिंग पर 10% की छूट का लाभ मिलेगा। यह ऑफर इंडिगो, विस्तारा, स्पाइसजेट, गोएयर और एयरएशिया की उड़ानों पर होगा। एचएसबीसी कार्ड के यूजर्स भी घरेलू उड़ानों पर 15% और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर 10% की छूट प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी के पास अतिरिक्त छूट के साथ सशस्त्र बलों, वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों के लिए विशेष किराए का प्रावधान है।
भुगतान का कई विकल्प
कंपनी का कहना है कि इस प्लेटफार्म पर सभी प्रमुख यूपीआई ऐप और डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड से भुगतान का विकल्प होगा। इसके साथ ही पेटीएम यूपीआई, पेटीएम वॉलेट, पेटीएम पोस्टपेड (अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें) सहित भुगतान के कुछ अन्य विकल्पों से भी टिकट खरीदा जा सकता है।
बस टिकट पर भी ऑफर
सेल की इस अवधि के दौरान कंपनी ऐप के जरिए बस टिकटिंग के लिए रोमांचक ऑफर की भी घोषणा की गई है। इसमें ऐप से बुक किए गए हर बस टिकट पर कैशबैक भी शामिल है। इसमें ग्राहक 15 रुपये का बस कैंसिलेशन सुरक्षा खरीदेंगे तो वे अपने टिकटों के कैंसिलेशन पर 100% रिफंड प्राप्त कर सकते हैं। यूजर्स पहली बस टिकट बुकिंग पर भी 20% कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।