PBKS vs LSG: ड्रेसिंग रूम में चटखारे ले रहे थे केएल राहुल, उधर खून-पसीना बहाकर इतिहास रच गई लखनऊ सुपर जायंट्स

KL Rahul Dinner: लखनऊ के बल्लेबाज जहां चौके-छक्के लगाकर टीम को ऐतिहासिक टोटल की ओर ले जा रहे थे तो केएल राहुल एकबार फिर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद ड्रेसिंग रूम में आराम से खाना खाते दिखे।

lsg kl rahul
मोहाली: पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपरजायंट्स ने 16वें सीजन का सबसे बड़ा स्कोर (257/5) खड़ा किया।यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है। बैटिंग मुफीद पिच पर लखनऊ के सुपर जायंट्स ने मेजमान टीम के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। 27 फोर और 14 सिक्स वाली इस पारी में लखनऊ के हर खिलाड़ी का बल्ला चला, सिवाय कप्तान केएल राहुल के। मैच की पहली ही गेंद पर शाहरुख खान ने उनका एक आसान सा कैच टपका दिया था। इस जीवनदान के बावजूद केएल राहुल 9 गेंदों में महज 12 रन की मामूली पारी खेलकर चलते बने। आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में वह चटखारे लेकर अपना डिनर खाते नजर आए।
दरअसल, वायरल वीडियो पहली पारी के 14वें ओवर का है। जब मार्कस स्टोइनिस (40 गेंद में 72 रन) का साथ देने नए बल्लेबाज निकोलस पूरन (19 गेदों पर 45 रन) पहुंचे ही थे। आयुष बदोनी के रूप में टीम को तीसरा झटका लगा था। बदोनी ने केवल 24 गेंद में 43 रन बनाए थे। 163 पर मौजूद लखनऊ बड़े स्कोर की ओर बढ़ते दिख रही थी। तभी कैमरामैन का फोकस मैदान से ड्रेसिंग रूम की ओर शिफ्ट हुआ। वहां राहुल चटखारे लेकर अपनी प्लेट साफ करने में लगे थे।

वैसे भी जिस कप्तान के पास रन बनाने के लिए काइल मेयर्स (24 गेंद पर 54 रन), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन और आयुष बदोनी जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हो उसे टेंशन लेने की क्या जरूरत! केएल राहुल फिलहाल अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। आईपीएल में भी फॉर्म उनसे रूठी हुई ही नजर आ रही है। वहीं उनकी धीमी बल्लेबाजी टीम के लिए परेशानी का सबब बनी हुई। पंजाब के खिलाफ रबाडा के ओवर में राहुल ने पहली गेंद पर सिक्स जड़ा, लेकिन अगली ही गेंद पर वाइड गेंद पर फंस गए। उनकी पारी 12 रन (9 गेंद) पर खत्म हुई।