PBKS vs MI Pitch Report: मोहाली में रन बरसेंगे या गेंदबाजों का रहेगा दबदबा, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

PBKS vs MI Pitch Report: मोहाली में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का 46वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैदान पर हुए पिछले मैच में 450 से ज्यादा रन बने थे। इस मैच में पिच कैसी होगी, कहीं बारिश मैच का मजा तो नहीं खराब करने वाली है?

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस की टीम को आईपीएल 2023 (IPL 2023) में बुधवार को होने वाले दिन के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स (PBKS vs MI) की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। मुंबई और पंजाब दोनों टीमों के लिए आगे के मैच काफी महत्वपूर्ण है। पांच बार का चैंपियन मुंबई पिछले सीरीज में दसवें और आखिरी स्थान पर रहा था और इस बार भी उसकी स्थिति अच्छी नजर नहीं आ रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के आठ मैचों में आठ अंक है और वह सातवें स्थान पर है। ऐसे में एक हार से टीम के लिए आगे की राह कांटों भरी हो जाएगी। शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की टीम के नौ मैचों में 10 अंक हैं और वह छठे स्थान पर है।

कैसी होगी मोहाली की पिच?

यह आईपीएल 2023 में मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर आखिरी मुकाबला है। यहां की पिच पर पिछले मुकाबले को छोड़ दें तो गेंद और बल्ले के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिली है। इसकी वजह यहां की साइड बाउंड्री है, जो काफी बड़ी है। लेकिन पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब के खिलाफ आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया था। जवाब में पंजाब ने भी 200+ रन बना दिये थे। पंजाब और मुंबई के मुकाबले में बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।

दिन में हो सकती है बारिश

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। दिन में अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने की उम्मी है और ज्यादातर बादल छाए रहेंगे। मोहाली में बुधवार के दिन में बारिश हो सकती है, लेकिन मैच शुरू होने से पहले साफ होने की संभावना है। हालांकि यह संभव है कि पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच में मौसम खेल बिगाड़ सकता है।

टीम इस प्रकार हैं

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राहुल चाहर, सैम कुर्रन, ऋषि धवन, नाथन एलिस, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, हरप्रीत सिंह, विद्वाथ कावेरप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, प्रभसिमरन सिंह, कागिसो रबाडा , भानुका राजपक्षे, एम शाहरुख खान, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहरेनडॉर्फ, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, टिम डेविड, राघव गोयल, कैमरन ग्रीन, इशान किशन, डुआन जानसन, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, रिले मेरेडिथ , शम्स मुलानी, रमनदीप सिंह, संदीप वारियर, ऋतिक शौकीन, ट्रिस्टन स्टब्स, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव।