PBKS vs RR Pitch Report: बल्ले का दिखेगा जोर या गेंदबाज निकाल लेंगे तोड़, पंजाब और राजस्थान के मैच में कैसी होगी धर्मशाला की पिच?

PBKS vs RR Pitch Report: आईपीएल 2023 के अपने-अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले में हारने वाली टीम का प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद पूरी तरह खत्म हो जाएगी। हम आपको बताते हैं कि इस मैच के लिए धर्मशाला की पिच कैसी होगी।

dharamshala pitch report
धर्मशाला: अभी तक के अपने उतार-चढ़ाव वाले प्रदर्शन के कारण अगर-मगर की कठिन डगर में फंसी पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम शुक्रवार को आईपीएल 2023 में अपने-अपने आखिरी लीग मैच में खेलने उतरेगी। दोनों ही टीमें खुद को एक दूसरे से बेहतर साबित करके प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी धुंधली उम्मीद बरकरार रखने की कोशिश करेंगी। इन दोनों टीम के 13 मैचों में समान 12 अंक हैं लेकिन राजस्थान की टीम बेहतर रन रेट के आधार पर पंजाब से आगे है। इन दोनों टीम को हालांकि इस मैच में जीत दर्ज करने के अलावा बाकी टीम के मैचों में भी अनुकूल परिणाम के लिए प्रार्थना करनी होगी।

कैसी होगी धर्मशाला की पिच

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर 2013 के बाद बुधवार को पहली बार आईपीएल का मुकाबला खेला गया था। इस मैच मे 400 से ज्यादा रन बने थे। एक बार फिर पंजाब और राजस्थान के मैच में बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। हालांकि शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाजों को मदद रह सकती है। उस समय बल्लेबाजों को सचेत रहने की जरूरत है। पावरप्ले के बाद बल्लेबाजी आसान हो जाने की उम्मीद है।

क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल?

पहाड़ों पर स्थित धर्मशाला में मौसम अभी पूरी तरह साफ है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है। हालांकि मैच शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा और उस समय तक तापमान 20 से 22 डिग्री के आसपास ही होगा। बारिश नहीं होने की वजह से धर्मशाला को फैंस को पूरा मुकाबला देखने को मिलेगा।

टीम इस प्रकार हैं

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, जो रूट, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन , युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ और अब्दुल पीए।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, गुरनूर सिंह बराड़, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह।