देश में न्यू पेंशन स्कीम का विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है | आज भी सोलन के सरकारी कार्यालयों में पेनडाउन हड़ताल जारी रही | जिसके कारण सरकारी काम काज न के बराबर रहा | सोलन के उपायुक्त कार्यालय में भी कर्मचारियों ने न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में पेन डाउन स्ट्राइक की | कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें पुरानी पेंशन स्कीम में ही रखा जाए | वह किसी भी सूरत में नई पेंशन स्कीम नहीं चाहते है | जब तक उन्हें पुरानी पेंशन स्कीम के तहत लाभ नहीं मिलेगा उनका यह विरोध जारी रहेगा | उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उनका विरोध बढ़ता रहेगा जिसकी जिम्मेवार केंद्र सरकार होगी |
उपायुक्त कार्यालय में पेन डाउन स्ट्राईक करने वाले कर्मचारियों ने कहा कि वह अपना पूरा जीवन सरकारी काम काज में व्यतीत कर रहे है लेकिन सेवानिवृत्त होने के बाद जब उन्हें जीवन यापन करने के लिए पेंशन की आवश्यकता होती है तब उन्हें नई पेंशन स्कीम के तहत न के बराबर पेंशन दी जा रही है | जो बेहद गलत है | न्यू पेंशन स्कीम से साबित होता है कि केंद्र और राज्य सरकार केवल कर्मचारियों का शोषण करना चाहती है | जिसे वह कतई बर्दाश्त करने वाले नहीं है | उन्होंने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम का सम्पूर्ण भारत वर्ष में विरोध हो रहा है | यह विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक कि केंद्र और राज्य सरकार न्यू पेंशन स्कीम को बंद नहीं कर देती |