नई दिल्ली। पत्रकारों के लिए एक खुशखबरी है। मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने ऐलान किया है उनकी सरकार पत्रकारों को पेंशन देगी। जल्द ही सरकार पत्रकारों के लिए पेंशन योजना शुरू करेगी।
अगर ऐसा होता है तो जर्नलिज्म से जुड़े लोगों को एक बड़ी सौगात होगी। हालांकि यह अभी मिजोरम मेें होगा, लेकिन वहां इसकी शुरूआत से अन्य राज्य भी यह पैटर्न फॉलो कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री जोरमथंगा का कहना है कि मिजोरम सरकार राज्य में लेखकों को बढ़ावा देने और उनकी सहायता करने के लिए सकारात्मक पहल करने जा रही है और पेंशन योजना भी उसी कड़ी का हिस्सा है। श्री जोरमथांगा ने कहा उनकी सरकार पत्रकारों के कल्याण को प्राथमिकता देती है और जल्द ही उन्हें लाभान्वित करने के लिए एक पेंशन योजना शुरू करेगी।