शौर्यांशी के जवाब सुनकर अचंभित हो जाते हैं लोग, गजब है सामान्य ज्ञान

ढाई साल की शौर्यांशी

प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती। इसकी बानगी है ढाई साल की बच्ची शौर्यांशी, जिसकी प्रतिभा से लोग अचंभित हो जाते हैं। आगरा जिले के अमाही गांव के शिक्षक दंपती शौर्य गौतम और साधना गौतम की बेटी शौर्यांशी गौतम सामान्य ज्ञान के सवालों के जवाब पलभर में दे देती है। खास बात ये है कि शौर्यांशी अभी स्कूल में पढ़ने नहीं जाती है, लेकिन उसे देश के सभी राज्यों की राजधानियों के नाम मालूम हैं। इतना ही नहीं सब्जियों, शरीर के अंगों, साल के महीनों, सप्ताह के दिनों, राष्ट्रीय पशु, पक्षी, रंगों के नाम अंग्रेजी में सुनाती है। जब भी कोई उससे सवाल पूछता है तो तोतली जुबान में पलभर में जवाब दे देती है। उसका ज्ञान और मासूमियत देखकर हर कोई कायल हो जाता है। क्षेत्रीय लोग कहते हैं कि शौर्यांशी की उम्र जरूर ढाई साल हैं, लेकिन उसका दिमाग बेमिसाल है।

अपने पिता की गोद में शौर्यांशी

शौर्यांशी के पिता शौर्य गौतम एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं। मां साधना गौतम सरकारी शिक्षिका है। वह बाह के किला गांव के प्राइमरी स्कूल में पढ़ाती हैं। शौर्यांशी अभी पढ़ने नहीं जाती है। अपनी मां साधना के साथ स्कूल में जरूर जाती है

शौर्यांशी

माता-पिता ने बताया कि शौर्यांशी को डांस और गाने का भी शौक है। टीवी पर डांस देखकर वह नाचने लगती है। उसे कई कविताएं भी याद हैं। वह जिज्ञासु है, हर सवाल का जवाब जाने का उत्सुक रहती है।

शौर्यांशी4 of 5

पिता का कहना है कि घर पर पढ़ाई का मौहाल मिला तो उसने ढाई साल की उम्र में सामान्य ज्ञान के कई सवालों को याद कर लिया। जिस उम्र में बच्चे स्कूल नहीं जाते, उस उम्र में शौर्यांशी सभी राज्यों की राजधानी के नाम बता देती है।

योग करती शौर्यांशी

माता-पिता को शौर्यांशी की प्रतिभा पर गर्व है। उसकी बाल प्रतिभा को देखकर गांव के लोग भी अचंभित हैं। तोतली जुबान में सवालों के जवाब देती शौर्यांशी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।