उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट डाॅ. विकास सूद ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है और कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए हर स्तर पर सजग रहना आवश्यक है। उपमण्डल में कोविड-19 के विषय में लोगों को जागरूक करने तथा सभी को सावधानियों के विषय में अवगत करवाने के लिए आज उपमण्डल स्तर पर गठित समिति ने विभिन्न क्षेत्रांे का निरीक्षण कर व्यवस्था की जांच की और लोगों को जागरूक किया।
डाॅ. विकास सूद की अध्यक्षता में समिति के सदस्यों ने आज लोगों से आग्रह किया कि सभी सार्वजनिक स्थानों पर नाक से ठोडी तक कवर करते हुए मास्क पहने, 02 व्यक्तियों के मध्य उचित दूरी बनाकर रखें और बार-बार अपने हाथ साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर से साफ करते रहें।
डाॅ. विकास सूद ने इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि आज कण्डाघाट बाजार व आसपास के क्षेत्रों में लोगों को कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। लोगों को बताया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
उन्होंने अवगत करवाया कि उपमण्डल में साधुपुल क्षेत्र तक नायब तहसीलदार सत्यव्रत शर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोविड-19 से बचाव के लिए प्रशासन को सहयोग दें और निर्देशों का पालन करते हुए उचित व्यवस्था के अनुसार अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं।