सोलन शहर में एक बार फिर जल संकट गहरा सकता है,हालांकि नगर निगम सोलन ये दावा कर रहा है कि पानी की कमी शहर में नहीं होने दी जाएगी। शहर को जलापूर्ति करने वाली अश्वनी खड्ड योजना से पानी की सप्लाई अब पूरी हो चुकी है,जो कि कुछ दिनों पहले खराब पड़ी थी। लेकिन अब गिरिपेयजल योजना पानी नही आ रहा है,जिसके चलते शहर में पानी की आपूर्ति एक दिन छोड़कर हो सकती है।
नगर निगम सोलन के आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि शहर को पानी की सप्लाई जलशक्ति विभाग द्वारा की जा रही है, उन्होंने बताया कि अश्वनी खड्ड योजना अब ठीक हो चुकी है,लेकिन गिरी पेयजल योजना अब खराब हो चुका है,जिसमे अब एक तिहाई पानी ही आ रहा है। ऐसे में सोलन शहर में एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में वैसे तो पानी की इतनी जरूरत नहीं होती है लेकिन जलशक्ति विभाग को इस बारे में कहा गया है कि जल्द से जल्द ठीक किया जाए।