Adipurush में प्रभास के ट्रोल होने के बाद ओम राउत ने कही ये बड़ी बात; जानिए
प्रभास स्टारर ‘आदिपुरुष’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है, लेकिन इस बार उनके लुक की आलोचना हो रही है. फिल्म का टीजर रिलीज होते ही है आदिपुरुष के मेकर्स को ट्रोल किया जा रहा है और इसे हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को आहात करने वाला बताया जा रहा है. इससे लोगों को बहुत उम्मीदें थीं लेकिन शायद ही किसी को प्रभास और सैफ अली खान का लुक पसंद आया हो. फिल्म में प्रभास ने मूछों वाले भगवान श्रीराम और सैफ अली खान ने दशानन रावण की भूमिका की है, इन दोनों ही स्टार के वीएफएक्स की जमकर आलोचना हो रही है. इसी बीच निर्माता ओम राउत का एक बयान आया है जिसमें वे अंतर्राष्ट्रीय मीडिया बाक करते हुए अपनी फिल्म के लीड स्टार का जिक्र करते हैं.
‘आदिपुरुष’ में उम्मीदों पर खरे उतरे प्रभास
फिल्म के मेकर ओम राउत (Om Rout) ने अंतर्राष्ट्रीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रभास ही आदिपुरुष में रघु राम की भूमिका के लिए एकमात्र विकल्प थे. उन्होंने प्रमाणित किया कि प्रभास उनकी उम्मीदों पर खरे उतरे हैं और चरित्र को एक दिव्य तरीके से निभाया है और इससे अधिक वे उनसे नहीं मांग सकते थे. उन्होंने कहा कि अगर प्रभास उनके लिए नहीं होते तो वे इस फिल्म को ही नहीं बनाते.
दीपिका ने आदिपुरुष को बताया अलग
गौरतलब है कि बीते ही दिन PTI भाषा से बात करते हुए रामानंद सागर की रामायण में सीता का रोल निभाने वाली दीपिका ने बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ‘मैंने टीजर देखा, यह उस ‘रामायण’ से बहुत अलग है जिसे हमने देखा था और मुझे पता है कि भारत के लोग इसके साथ बड़े हुए हैं. निश्चित तौर पर तकनीक का होना शानदार बात है, लेकिन मुझे लगता है कि यह उस युग को नहीं दर्शाती जिसमें वास्तविक रामायण घटित हुई.’ उन्होंने आगे कहा कि आदिपुरुष की दुनिया एलियन यानी दूसरे ग्रह के प्राणियों का संसार है, जिसमें बाहुबली फेम कलाकार प्रभास ने भगवान राम की भूमिका निभाई है. हालांकि दीपिका चिखलिया ने उम्मीद जताई कि आदिपुरुष शानदार फिल्म साबित हो सकती है.
बाहुबली के बाद सबसे महंगे प्रोजेक्ट्स में से एक है आदिपुरुष
आपको बता दें कि इस फिल्म में राक्षसों के राजा 10 सिर वाले लंकेश की भूमिका को लेकर बहुत आलोचना हो रही है. वहीं दाड़ी के साथ बिना मूछों वाले हनुमान जो भी ट्रोल किया जा रहा है जिनके कानों में कुंडल नहीं और न ही हाथ में बज्र और गदा है. हालांकि. इसके टीजर से अच्छे खासे व्यूज हासिल किए हैं. इसे कुछ ही समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 100 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. ‘आदिपुरुष’ प्रभास के करियर की ‘बाहुबली’ के बाद की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक है क्योंकि इसे 500 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है और यह बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं द्वारा उनकी पहली सीधी बॉलीवुड फिल्म है जो पूरे भारत में रिलीज हो रही है.