जिला सोलन में कोविड से मिली लोगों को राहत, 3 दिन से नहीं आया कोई केस  सामने

जिला सोलन में अप्रैल और मई माह में कोरोना के मामलों में काफी बढ़ोतरी हो चुकी थी कोविड का आंकड़ा मार्च-अप्रैल में 100 पार कर चुका था परंतु मई माह में अब कोरोना के केस में गिरावट होनी शुरू हो गई थी जिसके चलते अब जिला सोलन में कोविड का आंकड़ा गिर चुका है

जिला स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित रंजन तलवार ने बातचीत के दौरान बताया की जिला सोलन में मार्च और अप्रैल माह में कोविड का आंकड़ा 100 पार कर चुका था परंतु अब राहत की बात यह है कि जिला सोलन में पिछले 3 दिनों से कोई भी एक्टिव केस सामने नहीं आया है रोजाना सेंपलिंग की जा रही है परंतु अब कोविड का स्तर गिरता जा रहा है इस वक्त जिला सोलन में पांच एक्टिव केस है जो कि सभी होम आइसोलेट है अमित रंजन तलवार का कहना है कि अभी भी लोगों को एहतियात बरतनी चाहिए ।