सब्जियों के दाम में आई गिरावट के बाद लोगों ने ली राहत की सांस

बढ़ती महंगाई के बीच अब सब्जियों के दाम कम होने लगे हैं। अब लोगों ने राहत की सांस ली है।  एक और जहां खाद्य पदार्थ के दाम आसमान  छू रहे हैं । वहीं दूसरी और सब्जियों के दामों में आई 10% की गिरावट से लोगों ने राहत की सांस ली है। बाहरी राज्यों से आ रही है सब्जियों के बंपर स्टॉक के कारण अब सब्जियों के दाम कम हो चुके हैं।

अधिक जानकारी देते हुए  व्यापारी  जतिन साहनी ने बताया कि  बीते कुछ दिनों से सब्जियों के दामों में गिरावट देखने को मिली है।  जतिन साहनी ने बताया कि टमाटर, घीया, कद्दू, खीरा ,प्याज आदि सब्जियों के दामों  में रोजाना  गिरावट आ रही है ।  साथ ही उन्होंने बताया कि सब्जियों के दामों में आ रही गिरावट का मुख्य कारण बाहरी राज्यों से बंपर मात्रा में आ रही सब्जियां है ।जिसके चलते रोजाना सब्जी के दामों में गिरावट हो रही है।