कंबल में दुबके हुए लोगों! -40 डिग्री की ठंड में भांगड़ा करते शख़्स का वीडियो आलस कम कर देगा

Indiatimes

ठंड ने दस्तक दे दी है. कई जगहों पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में लोगों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, इन दिनों लोग अपने घरों में रजाई-कंबल में दुबके रहना चाहते हैं, लेकिन कनाडा में -40 डिग्री सेल्सियस में एक शख़्स का भांगड़ा वीडियो वायरल हो रहा है. शख़्स की पहचान गुरदीप पांधेर के रूप में हुई है.

गुरदीप सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. उनके 2 लाख से ज्यादा फ़ॉलोवर्स हैं. उनके फैंस उनके भांगड़ा डांस के दीवाने हैं, लेकिन उन्होंने इस बार सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने -40 डिग्री सेल्सियस में भांगड़ा करते हुए वीडियो शूट करवाया है.

कड़कड़ाती ठंड में भांगड़ा करने वाले गुरदीप

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर पर गुरदीप ने अपने अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया है. कैप्शन में लिखा, “युकोन के जंगल में मेरे केबिन के आस-पास तापमान -40 डिग्री सेल्सियस है. प्रकृति शांत, ठंडी और बेहद खूबसूरत है, हवा ठंडी है, लेकिन फिर भी लंग्स के लिए बहुत फ्रेश है. इस नेचुरल एनवायरनमेंट में गर्मी पैदा करने के लिए मैंने डांस किया. दुनिया को अपनी ओर से ये गर्माहट भेज रहा हूं.”

देखें वीडियो:

वीडियो में देखा जा सकता है कि गुरदीप के चारों ओर बर्फ की मोटी चादर है. उन्होंने अपने शरीर को ऊपर से नीचे तक ढका हुआ है. लेकिन इस कपकपाती ठंड में वो भंगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं. इतनी ठंड होने के बावजूद उनके डांस में उत्साह की कमी नहीं है. वो पूरी एनर्जी के साथ नाच रहे हैं.

लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो को अब तक 169K से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. 9,500 से ज्यादा लाइक मिले हैं. कई यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.