दुनिया में एलियंस (Aliens News) को लेकर लंबे समय से बहस चलती आई है. किसी का कहना है कि एलियंस होते हैं तो किसी के मुताबिक़ ये सिर्फ मन का वहम है. एलियंस और यूएफओ को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर भी कई वीडियोज और तस्वीरें शेयर की जाती है. बीते दिनों इंग्लैंड के ब्रिस्टल में कुछ लोगों ने आसमान में यूएफओ (UFO In Bristol) देखने की बात कही. कई लोगों ने इसका वीडियो भी शेयर किया. हालांकि, जब इस यूएफओ का वीडियो वायरल होने लगा तब एक शख्स सामने आया, जिसने इसकी असलियत लोगों को बताई.
यूके के ब्रिस्टल में बीते दिनों दिखे गए यूएफओ की असलियत अब सामने आ गई है. एक शख्स ने लोगों को बताया कि जिस यूएफओ की तस्वीरें लोग शेयर कर रहे हैं, वो असल में उसके बर्थडे में लगाए गए बैलून थे, जो उसकी पार्टी से बाहर उड़ गए थे. ये बैलून आसमान में काफी ऊँचे उड़ गए थे. इन्हें देखने से ऐसा लग रहा था जैसे ये कोई चमकीला यूएफओ हो. इसी को देखने के बाद लोगों ने इसका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. लेकिन अब इसकी असलियत सामने आ गई है. जिसे यूएफओ बताया गया, वो असल में पार्टी का बैलून निकला.
शाम को दिखा नकली यूएफओ
घटना 10 जुलाई की है. ब्रिस्टल में रहने वाले टीम ने जन्मदिन पर कई चमकीले बैलून लगाए थे. इसी में से दो बैलून आसमान में उड़ गए. यही बैलून आसमान में ऊंचाई पर जाकर चमकने लगा. जब जमीन से लोगों ने शाम के समय इस बैलून को देखा, तो उसे यूएफओ समझ कर उसका वीडियो बनाने लगे. इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. लोगों ने इस चमकीले बैलून को यूएफओ समझ कर इसका वीडियो शेयर किया. जब ये वायरल हो गया, तब टीम की नजर इसपर पड़ी और उसने इस यूएफओ की असलियत लोगों को बताई.
खुद को एलियन बताते टीम ने उड़ाया मजाक
जब टीम ने इस यूएफओ की कहानी देखी तो उन्होंने खुद को एलियन बता दिया. साथ ही इसकी असलियत लोगों को बताकर उसने यूएफओ के अफवाह पर भी लगाम लगा दी. ब्रिस्टललाइव पर टीम ने खुलासा किया कि जिसे सभी यूएफओ समझ रहे हैं, वो असल में उसके जन्मदिन पर लगाया गया चमकीला बैलून है. ये बैलूम हीलियम से भरे हुए थे. पचास साल के टीम के ये दो बैलून 5 और 0 शेप के थे. यही आसमान में जाकर यूएफओ का अहसास दिला रहा था. इंटरव्यू में टीम ने बताया कि जिसे आप यूएफओ समझ रहे थे, वो असल में मेरे जन्मदिन का बैलून है. यानी मैं एलियन हूं.