हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है। आप के कार्यकर्ताओं ने भूड़ बैरियर के साथ बैठक की । 23तारीख को कांगड़ा में होने वाले रोड शो के दौरान चर्चा की। इस मौके पर पंजाब के रोपड़ विधानसभा से नवनियुक्त आप विधायक दिनेश चड्ढा और हिमाचल प्रदेश प्रभारी कुलवंत सिंह ने मुख्य अतिथि मौजूद थे। पंचायत साई ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी का दामन था। मीडिया से बातचीत के दौरान रोपड़ विधानसभा के विधायक दिनेश चड्डा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार मंडी में हुए रोड शो के बाद घबरा गई है और बौखलाहट में अब घोषणाएं कर रही हैं। जबकि आम आदमी पार्टी की सरकार पहले ही 2 राज्यों में 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दे रही है । प्रदेश प्रभारी कुलवंत सिंह ने कहा कि कांगड़ा में होने जा रही रैली को लेकर समीक्षा की गई और कुछ नए कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया ।कांगड़ा की रैली में इस बार मंडी से ज्यादा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कांगड़ा पहुंचेगें।
2022-04-20