हिमाचल की जनता बदलेगी रिवाज, लिखा जाएगा नया इतिहास : मोदी

ऊना, 13 अक्तूबर : इंदिरा गांधी खेल मैदान में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाबी भाषा में जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए उनका हालचाल पूछा। वहीं उन्होंने देव भूमि हिमाचल प्रदेश के जिला को गुरु नानक देव के वंशजों और माता चिंतपूर्णी की धरती करार देते हुए नमन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को दी गई तीन सौगातों का जिक्र करते हुए कहा कि बल्क ड्रग पार्क देशभर में केवल मात्र तीन ही बन रहे हैं और उनमें से एक हिमाचल प्रदेश के जिले में बनाया जाएगा।  इस बल्क ड्रग पार्क से जहां हजारों करोड़ों का निवेश होगा वहीं दूसरी ओर हजारों की संख्या में युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलने वाले हैं।

बल्क ड्रग पार्क को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी तक दवाओं के निर्माण में कच्चे माल के लिए भारत की विदेशों पर निर्भरता रही है, लेकिन इस बल्क ड्रग पार्क के निर्माण के बाद देश को इस निर्भरता से मुक्त किया जाएगा। भारत फार्मा सिटी कल क्षेत्र में विश्व भर में अग्रणी बनेगा। ट्रिपल आईटी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने समय का जिक्र करते हुए कहा कि जब वह हिमाचल में भाजपा के प्रभारी के रूप में लंबे समय तक यहां रहे इस दौरान उन्होंने हिमाचल के छात्र छात्राओं की समस्याओं को करीब से देखा।

 हिमाचल के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपने माता-पिता से दूर रहना पड़ता था इसी समस्या को दूर करने के उद्देश्य से प्रदेश को बड़े संस्थान प्रदान किए गए हैं, जिसके चलते देव भूमि का छात्र वर्ग अपने माता पिता के साथ रहकर उनकी सेवा भी कर सके और अपनी उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह विशेष सौगात वंदे भारत के रूप में देने के लिए हिमाचल पहुंचे हैं। देशभर में यह केवल मात्र चौथी वंदे भारत ट्रेन है, लेकिन यदि देखा जाए तो भारत में हिमाचल से बड़े कई राज्य और कई बड़े शहर हैं। फिर भी हिमाचल प्रदेश में तमाम शक्तिपीठों के दर्शन देश की जनता को सुगमता से हो सके। इसके लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हिमाचल के साथ नई दिल्ली के जुड़ाव के रूप में शुरू किया गया है।

इस मौके पर लगे हाथ प्रधानमंत्री ने इशारों ही इशारों में प्रदेश की जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने का भी आह्वान कर डाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लटकना, भटकना, अटकना और भूल जाना उनका रास्ता रहा है, उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता भी अब रिवाज बदलने वाली है, जिसके बाद नया इतिहास लिखा जाएगा। उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश को सामथ्र्य के अनुसार नहीं केवल मात्र सांसदों की संख्या के आधार पर देखा जाता था यही कारण था कि हिमाचल प्रदेश को विकास से पूरी तरह वंचित रखा गया।

वीरवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊना दौरे के दौरान करीब 2000 करोड़ रुपये की योजनाओं के लोकार्पण शिलान्यास करने के साथ-साथ देश की प्रीमियम रेल सेवाओं में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंच से उनका स्वागत करते हुए हिमाचल प्रदेश के विकास में उनके योगदान के लिए धन्यवाद किया। अनुराग ठाकुर ने बिना कांग्रेस का नाम लिए कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने से पहले की सरकारों ने रेलवे विस्तार में हिमाचल प्रदेश को पूरी तरह अनदेखा किया। हालत यह थी कि आजादी के 65 वर्ष बाद भी केवल मात्र पंजाब के सीमांत कस्बा ऊना तक ही रेलगाड़ी पहुंच पाई। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान ही रेल विस्तार करते हुए न केवल दौलतपुर चौक तक ट्रैक का काम पूरा किया बल्कि उसका विद्युतीकरण भी मुकम्मल करके इलेक्ट्रिक ट्रेनों की आवाजाही को सुगम बनाया। इतना ही नहीं सालों से केवल मात्र दो रेल सेवाओं पर निर्भर हिमाचल प्रदेश के इस क्षेत्र को अनेक रेल सेवाओं से जोड़कर हिमाचल की देश में कनेक्टिविटी को भी बढ़ाया। वहीं अब केवल मात्र चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस हिमाचल प्रदेश को समर्पित करते हुए अनमोल तोहफा दिया है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को विशेष प्रदेश का दर्जा देने के साथ-साथ यहां के औद्योगिक विकास को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष दिलचस्पी के साथ गति प्रदान की है। बल्क ड्रग पार्क का जिक्र करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि हजारों करोड़ के निवेश के साथ-साथ यहां पर हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।

 इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवभूमि हिमाचल प्रदेश में स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री हिमाचल के प्रति विशेष स्नेह रखते हैं और यह इसी से साबित होता है कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में उनका यह नौवां हिमाचल दौरा है। कहा कि प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए जो योगदान दिया है उसे सदैव याद रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के लगातार हिमाचल प्रवास से उनके कुछ मित्रों को दिक्कत हो रही है लेकिन आने वाले समय में उनकी यह दिक्कतें और भी बढ़ने वाली हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता अब मन बना चुकी है और प्रदेश में भाजपा की सरकार को एक बार फिर विकास की जिम्मेदारी सौंपने जा रही है।