सोलन नगर निगम बन चुका है और नगर निगम पर चुनावों के बाद कांग्रेस का कब्जा हो चुका है | अब नगर निगम सोलन का पहला मेयर कौन होगा इसको लेकर कांग्रेस में जोड़ तोड़ चल रही है | सभी जीते हुए पार्षदों की महत्वकांक्षाएं चरम पर है | वहीँ सोलन के मतदाता जिन्होंने कांग्रेस को बहुमत दे कर जीत दिलाई उन्हें भी बहुत से आशाएं कांग्रेस के नए मेयर से है | सोलन शहर वासियों ने कहा कि वह पिछले कई वर्षों से सोलन की विकास की बाट जोह रहे है लेकिन अभी तक विकास ठीक से नहीं हो पाया है उन्हें उम्मीद है कि इस बार सोलन का पहला मेयर शहर की समस्याओं से उन्हें निजात दिलवाएगा |
शहर वासियों के अनुसार सोलन में सबसे बड़ी समस्याएं पार्किंग , पानी और कूड़ा प्रबंधन की है |
उन्होंने कहा कि यह मूल भूत सुविधाएं भी नगर परिषद उन्हें उपलब्ध नहीं करवा पाई है | जिसकी वजह से उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है | पानी के भारी भरकम बिल आ रहे है जिसकी वजह से मंदी के दौर में उन पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है | उन्होंने कहा कि कूड़े का बिल अदा करने के बाद भी कूड़ा उनके घर के आगे ही बिखरा पड़ा रहता है | जिसकी वजह से शहर की सुंदरता को भी क्षति पहुंचती है | उन्होंने कहा पार्किंग न होने की वजह से शहर में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है | मजबूरी में वाहन सड़कों पर खड़े करने पड़ते है अक्सर चालान भुगतने पड़ते हैं | शहर वासियों ने कहा कि अब नई नगर निगम बनी है तो उम्मीद है कि उन्हें कुछ राहत मिलेगी |