शक्तिपीठ श्री नैना देवी में असुविधाओं से जूझ रहे लोग, धूप में खड़े होकर खाने को मजबूर श्रद्धालु

 विश्व प्रसिद्धशक्ति पीठ श्री नैना देवी के दरबार में दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं को इन दिनों असुविधाओं से जूझना पड़ रहा है। नगर परिषद श्री नैना देवी द्वारा कोई भी उचित व्यवस्था न होने से मजबूरन बाहर से आने वाले लोगों को धूप में खड़े होकर खुद खाना बनाकर खाना पड़ रहा है। लेकिंन नगर परिषद श्री नैना देवी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जगह-जगह फैली गंदगी, श्रद्धालुओं के लिए आफत बनी हुई है। कूड़े की बदबू  स्थानीय लोगों व यात्रियों को परेशानी कर रही है।

बताते चले कि नगर परिषद श्री नैना देवी सबसे छोटी नगर परिषद है और यहां सबसे ज्यादा इनकम के सोर्सेस हैं। इसके अलावा नगर परिषद द्वारा वार्ड नंबर 4 में यात्रियों को न पानी की सुविधा है न ही शौचालय जाने की सुविधा है। ऐसे में स्थानीय लोगों व यात्रियों का कहना है कि बार-बार बताने के बावजूद भी नगर परिषद की अध्यक्षा प्रतिभा राय द्वारा इसमें कोई एक्शन नहीं लिया गया।

वार्ड नंबर 4 में पार्किंग स्थान है जहां पर श्रद्धालु अपनी गाड़ियां खड़ी करने के बाद माता के दर्शनों के लिए गए थे। जिसके बाद बस में आए यात्रियों के सहयोग से खाना बाहर बनाकर खा रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं का कहना है कि इतने बड़े धार्मिक स्थान में इस प्रकार की उचित सुविधा न होने के कारण श्रद्धालुओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।